newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Iran Took A Dig At Israel : भागकर ‘डैडी’ के पास जाना पड़ा, ईरान ने इजरायल पर कसा तंज, डोनाल्ड ट्रंप पर भी किया पलटवार

Iran Took A Dig At Israel : ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची ने कहा, ट्रम्प यदि वास्तव में हमारे साथ डील करना चाहते हैं तो उन्हें खामेनेई के प्रति अपमानजनक और अस्वीकार्य लहजे को छोड़ना होगा और उनके लाखों सच्चे अनुयायियों को चोट पहुंचाना बंद करना होगा। इजरायल के लिए उन्होंने कहा कि यदि भ्रम के चलते भविष्य में और भी बड़ी गलतियां होती हैं, तो ईरान अपनी वास्तविक क्षमताओं को उजागर करने में संकोच नहीं करेगा।

नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम के चलते मिसाइल और ड्रोन अटैक तो फिलहाल बंद है लेकिन जुबानी जंग जारी है। ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची ने इजरायल पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी मिसाइलों से बचने के लिए उसको ‘डैडी’ के पास भागना पड़ा। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी पलटवार किया और कहा कि ट्रम्प यदि वास्तव में हमारे साथ डील करना चाहते हैं तो उन्हें ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के प्रति अपमानजनक और अस्वीकार्य लहजे को छोड़ना होगा और उनके लाखों सच्चे अनुयायियों को चोट पहुंचाना बंद करना होगा।

ट्रंप ने दावा किया था कि मुझे पता था खामेनेई कहां छुपे थे। मैंने इजरायली और अमेरिकी सेना को उनपर हमला करने से रोका और उनको अपमानजनक तथा दर्दनाक मौत से बचा लिया। आपको बता दें कि हाल ही में ट्रंप ने नाटो के वार्षिक शिखर सम्मेलन कहा था कि ईरान और इजरायल बच्चों की तरह लड़ रहे थे। इस पर नाटो महासचिव ने कहा था कि इसीलिए कभी-कभी डैडी को डांट लगानी पड़ती है। इसके साथ ही ईरान के विदेश मंत्री ने अपने लोगों को संबोधित करते हुए लिखा, ईरानी लोग महान और शक्तिशाली, जिन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि इजरायली शासन के पास हमारी मिसाइलों से बचने के लिए ‘डैडी’ के पास भागने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

उन्होंने इजरायल को चेतावनी भी दी और कहा कि हम धमकियों और अपमानों को बर्दाश्त नहीं करते। यदि भ्रम के चलते भविष्य में और भी बड़ी गलतियां होती हैं, तो ईरान अपनी वास्तविक क्षमताओं को उजागर करने में संकोच नहीं करेगा, जो निश्चित रूप से ईरान की शक्ति के बारे में किसी भी भ्रम को समाप्त कर देगा। अराघची ने आगे कहा, ईरानियों की जटिलता और दृढ़ता हमारे शानदार कालीनों में प्रसिद्ध है, जिन्हें अनगिनत घंटों की कड़ी मेहनत और धैर्य के माध्यम से बुना गया है, लेकिन एक राष्ट्र के रूप में, हमारा मूल आधार बहुत सरल और सीधा है। हम अपनी कीमत जानते हैं, अपनी स्वतंत्रता को महत्व देते हैं और कभी भी किसी और को अपना भाग्य तय करने की अनुमति नहीं देते हैं। अच्छी इच्छा से अच्छी इच्छा पैदा होती है और सम्मान से सम्मान पैदा होता है।