newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ship Abducted By Houthi Militants: भारत आ रहे मालवाहक जहाज को हूती विद्रोहियों ने किया अगवा, हमास बोला- शुक्रिया तो इजरायल ने साधा ईरान पर निशाना

फिलहाल जहाज को हूती विद्रोह लाल सागर से यमन के बंदरगाह ले गए हैं। हूती विद्रोहियों ने बताया है कि एक हेलीकॉप्टर से उसके लड़ाके जहाज पर उतरे और उसे कब्जे में कर लिया। हूती विद्रोहियों ने बयान जारी किया है कि गैलेक्सी लीडर जहाज के कर्मीदल से इस्लामी सिद्धांतों के मुताबिक व्यवहार किया जा रहा है।

यरुशलम। यमन के हूती विद्रोहियों ने तुर्की से भारत की ओर आ रहे गैलेक्सी लीडर नाम के एक जहाज को बीच समुद्र अगवा कर लिया है। ये जहाज एक ब्रिटिश कंपनी का है और जापान की फर्म इसे इस्तेमाल करती है। माना जा रहा है कि इजरायल का जहाज सोचकर हूती विद्रोहियों ने इसे अगवा किया। आतंकी संगठन हमास ने जहाज को अगवा किए जाने पर हूती विद्रोहियों को शुक्रिया कहा है। वहीं, इजरायल ने घटना के बाद हमास को समर्थन देने वाले ईरान पर निशाना साधा है। जहाज पर मेक्सिको, फिलीपींस, बुल्गारिया और यूक्रेन समेत 25 देशों के कर्मीदल सदस्य हैं। हूती विद्रोहियों ने कहा है कि वे इजरायल के सभी जहाजों को निशाना बनाएंगे। उन्होंने सभी देशों से कहा है कि इजरायल के स्वामित्व वाले जहाजों से अपने कर्मीदलों को हटा लें।

इस जहाज को अगवा किए जाने की घटना की जानकारी मिलने के बाद इजरायल ने इस मुद्दे पर हमास को समर्थन देने वाले ईरान पर निशाना साधा है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू के दफ्तर की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि जहाज का स्वामित्व इजरायल के पास नहीं है। जहाज पर इजरायल के भी किसी नागरिक के न होने की बात कही है। नेतनयाहू के दफ्तर ने कहा है कि ईरान ने फिर एक आतंकी काम किया है। ये दुनियाभर में जहाजों के आने जाने और उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। इजरायल ने इसे बहुत गंभीर घटना बताया है। बता दें कि यमन पर काबिज हूती विद्रोहियों ने पहले भी हमास के पक्ष में इजरायल पर रॉकेट और ड्रोन से हमले किए थे। इन रॉकेट और ड्रोन को हमले से पहले ही इजरायल और खाड़ी में तैनात अमेरिकी पोतों ने नष्ट कर दिए थे।

houthi militants
यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोही आतंकी संगठन हमास का साथ दे रहे हैं।

फिलहाल जहाज को हूती विद्रोह लाल सागर से यमन के बंदरगाह ले गए हैं। हूती विद्रोहियों ने बताया है कि एक हेलीकॉप्टर से उसके लड़ाके जहाज पर उतरे और उसे कब्जे में कर लिया। हूती विद्रोहियों ने बयान जारी किया है कि गैलेक्सी लीडर जहाज के कर्मीदल से इस्लामी सिद्धांतों के मुताबिक व्यवहार किया जा रहा है। इस बीच, गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल की सैन्य कार्रवाई जारी है। अल-शिफा अस्पताल के नीचे स्थित करीब 50 मीटर लंबी सुरंग को भी इजरायल की सेना ने विस्फोटकों से ध्वस्त कर दिया है। इजरायल ने कहा है कि हमास के एक भी आतंकी के जीवित रहते वो किसी सूरत में इस जंग को रोकने वाला नहीं है।