newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Son Of Nawaz Sharif Bankrupt: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ का बेटा हसन दिवालिया हुआ, इनकम टैक्स देनदारी में डिफॉल्टर होने से लंदन में संपत्ति नीलाम होने के आसार

Son Of Nawaz Sharif Bankrupt: ब्रिटेन के हाईकोर्ट से दिवालिया घोषित होने के बाद वहां का इनकम टैक्स विभाग अब हसन नवाज की संपत्ति को नीलाम कर बकाया कर वसूल कर सकता है। वहीं, हसन नवाज के करीबी लोग इस आरोप को गलत बता रहे हैं कि नवाज शरीफ के बेटे ने इनकम टैक्स नहीं चुकाया। हसन के करीबियों के मुताबिक उन्होंने सभी टैक्स चुकता किए हैं। उनका कहना है कि हसन से और ज्यादा टैक्स मांगा गया और उसने देने से इनकार कर दिया।

लंदन। पाकिस्तान की खुद की आर्थिक हालत खराब है। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है। हसन नवाज लंदन में रहते हैं और दिवालिया हो गए हैं। लंदन के स्थानीय प्रशासन ने नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज को इनकम टैक्स न चुकाने पर इस साल डिफॉल्टर घोषित किया है। ऐसे में नवाज शरीफ के बेटे पर कार्रवाई होने के आसार हैं। हसन नवाज के चाचा शहबाज शरीफ पाकिस्तान के मौजूदा पीएम हैं। वहीं, बहन मरियम नवाज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम हैं। हसन के पिता नवाज शरीफ पाकिस्तान के नामचीन कारोबारी भी हैं।

लंदन प्रशासन ने जो गजट प्रकाशित किया है, उसमें कहा गया है कि हसन नवाज पर 10 लाख पाउंड का इनकम टैक्स बकाया है। आरोप लगा है कि नवाज शरीफ के बेटे ने जानबूझकर इनकम टैक्स नहीं चुकाया। हसन नवाज पर इनकम टैक्स की ये देनदारी साल 2015-2016 की है। इनकम टैक्स न चुकाने पर नवाज शरीफ के बेटे हसन पर जुर्माना भी लगाया गया है। इसकी वजह से देनदारी की रकम इतनी हो गई। ब्रिटेन के इनकम टैक्स विभाग ने हाईकोर्ट का रुख किया है। वहां सुनवाई के बाद हसन को दिवालिया घोषित किया गया।

ब्रिटेन के हाईकोर्ट से दिवालिया घोषित होने के बाद वहां का इनकम टैक्स विभाग अब हसन नवाज की संपत्ति को नीलाम कर बकाया कर वसूल कर सकता है। वहीं, हसन नवाज के करीबी लोग इस आरोप को गलत बता रहे हैं कि नवाज शरीफ के बेटे ने इनकम टैक्स नहीं चुकाया। हसन के करीबियों के मुताबिक उन्होंने सभी टैक्स चुकता किए हैं। इन लोगों का आरोप है कि ब्रिटेन के इनकम टैक्स विभाग ने और टैक्स मांगा, तो हसन नवाज ने उसे देने से इनकार कर दिया। बता दें कि हसन नवाज का नाम पनामा पेपर लीक मामले में आया था। वहीं, नवाज शरीफ के परिवार पर काला धन और अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप लग चुका है।