नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने सोमवार को लाहौर हाईकोर्ट में पेश होने से पहले बड़ा दावा किया है। इमरान खान का कहना है कि उनकी पार्टी और परिवार के खिलाफ बड़ी साजिश हो रही है। इमरान शहबाज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जज, जूरी और जालाद खुद बन गए है। इमरान खान ने अंदेशा जताया है अब उनकी बेगम बुशरा बीबी की गिरफ्तार करने की योजना है। इमरान खान को ये भी डर है किसी राजद्रोह के केस में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इमरान खान अपनी गिरफ्तारी का डर लगने लगा है। अपना डर भी वो बयान के जरिए बयां कर रहे है। इमरान सीधे-सीधे पाकिस्तानी सरकार, पीएम शहबाज शरीफ और सेना पर कठघरे में खड़े कर रहे है।
इमरान खान ने शहबाज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जज, जूरी और जल्लाद खुद बन गए है। अब योजना ये है कि बुशरा बेगम को जेल में डालकर मुझे प्रताड़ित किया जाए और अगले 10 साल के लिए किसी राजद्रोह कानून की आड़ में मुझे कैद कर दिया जाए। इमरान ने आगे कहा, उसके बाद तहरीक-ए-इंसाफ के बचे-खुचे नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से गिरफ्तार कर लिया जाए। और अंत में वो पाकिस्तान की सबसे बड़ी और संघीय पार्टी पर बैन लगा दिया जाए।
So now the complete London plan is out. Using pretext of violence while I was inside the jail, they have assumed the role of judge, jury and executioner. The Plan now is to humiliate me by putting Bushra begum in jail, and using some sedition law to keep me inside for next ten…
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 14, 2023
गौरतलब है कि इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था। पीटीआई प्रमुख को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया था। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में बवाल मच गया था। पीटीआई नेता और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतकर जमकर आगजनी की। सेना मुख्यालय भी धव्वा बोल दिया था। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को तुंरत रिहाई करने के आदेश दिए और उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताया था। इसके बाद पूर्व पीएम को हाईकोर्ट से भी राहत मिल गई थी।
Imran Khan arrested for speaking out against the military chief and ISI. #ImranKhan #ImranKhanArrest pic.twitter.com/iNcYO4EtgW
— Jamal Baloch (@jamalbaloch1996) May 9, 2023