newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Election: पाकिस्तान में आज आम चुनाव की वोटिंग, भारत से लेकर महंगाई तक है मुद्दा; इमरान खान जेल के भीतर तो नवाज शरीफ ठोक रहे पीएम बनने के लिए ताल

Pakistan Election: पाकिस्तान में आज आम चुनाव के साथ प्रांतीय असेंबलियों के लिए भी मतदान हो रहा है। इन चुनावों के नतीजे देर रात तक आने की उम्मीद है। इमरान खान पर चुनाव लड़ने की पाबंदी लगी है और वो जेल में हैं। जबकि, नवाज शरीफ पीएम पद के लिए ताल ठोकते हुए चुनाव लड़ रहे हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आज आम चुनाव के साथ प्रांतीय असेंबलियों के लिए भी मतदान हो रहा है। इन चुनावों के नतीजे देर रात तक आने की उम्मीद है। पाकिस्तान में एक बार फिर नवाज शरीफ अपनी पार्टी पीएमएल-एन के उम्मीदवारों के साथ मैदान में हैं और जिस तरह सेना का समर्थन उनको मिल रहा है, उससे लग रहा है कि नवाज चौथी बार पाकिस्तान के पीएम बन सकते हैं। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने बीते आम चुनाव में पीटीआई के इमरान खान पर दांव लगाया था, लेकिन बाद में सेना और उनके बीच रिश्ते खराब हो गए। इमरान खान अब 27 साल की सजा के लिए जेल में कैद हैं। वहीं, भ्रष्टाचार के मामलों में जिन नवाज शरीफ को 10 साल से लेकर उम्रकैद की सजा तक हो चुकी थी, वो पीएम बनने के लिए पाकिस्तान में हो रहे चुनाव के अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं।

पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद का बेटा तलहा और दामाद समेत कई करीबी भी चुनाव लड़ रहे हैं। पाकिस्तान की जनता इन आतंकियों को चुनाव जिताती है या नहीं, ये भी कल सुबह तक साफ हो जाएगा। बात अगर भारत की करें, तो पाकिस्तान के आम चुनाव में इस बार भी भारत मुद्दा है। आम लोग जहां भारत में चीजों के सस्ता होने और अपने यहां महंगाई की बात कर रहे हैं, वहीं नेताओं ने भारत के लिए अलग एजेंडा छेड़ रखा है। मसलन नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने कहा है कि भारत से रिश्ते अच्छे बनाएंगे, लेकिन शर्त ये है कि कश्मीर को विशेष दर्जा मिले यानी वहां 370 फिर से लागू हो। जबकि, वे अच्छी तरह जानते हैं कि किसी भी सूरत में 370 अब जम्मू-कश्मीर में लागू होने वाला नहीं है।

पाकिस्तान में पिछले कई साल से रोजमर्रा की चीजें लगातार महंगी हो रही हैं। आटा, चावल, चीनी, पेट्रोल और डीजल की कीमत में आग लगी है। आम लोग इनकी कमी के कारण हाहाकार कर रहे हैं। ऐसे में देखना ये है कि चुनाव में जनता महंगाई के मुद्दे पर वोट करती है या भारत विरोधी कट्टरपन के पक्ष में फिर खड़ी होती है। पाकिस्तान के आम चुनाव में करीब 13 करोड़ लोग वोट डालेंगे। वोटिंग के लिए 90000 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 6.5 लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।