newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahim Yar Khan Airbase: पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस पर भारत ने की बड़ी तबाही, मरम्मत के लिए विमानों की उड़ान पूरी तरह हुई बंद

Rahim Yar Khan Airbase: भारतीय वायुसेना और सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के जवाब में रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस (चकलाला) के साथ ही रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, रहीम यार खान, चुनियां, रहीम यार खान, सरगोधा एयरबेस को भी मुख्य तौर पर निशाना बनाया था। इसके अलावा 2 रडार ठिकाने भी भारतीय मिसाइलों ने पूरी तरह तबाह कर दिए। महज 3 घंटे में ही भारत ने पाकिस्तान वायुसेना के 20 फीसदी को तबाह कर दिया। इससे पाकिस्तान खौफ में आ गया।

रहीम यार खान। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 9/10 मई की रात पाकिस्तान के तमाम एयरबेस और रडार स्टेशनों पर तबाही मचा दी। इनमें से एक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दक्षिण में स्थित रहीम यार खान एयरबेस भी है। रहीम यार खान एयरबेस का नाम शेख जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है। यहां से पाकिस्तानी वायुसेना और नागरिक विमान उड़ान भरते हैं। भारत ने पाकिस्तान के इस महत्वपूर्ण रहीम यार खान एयरबेस पर अपनी मिसाइलों से ऐसी तबाही मचाई कि अब इसे मरम्मत के लिए बंद करना पड़ा है। भारत के मिसाइल हमले में रहीम यार खान एयरबेस का रनवे और कुछ और आधारभूत ढांचे तहस-नहस कर दिए गए हैं।

पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी ने भारत के हमलों के बाद 10 मई को ही नोटिस टू एयरमैन यानी नोटम जारी किया था। इस नोटम में कहा गया था कि रहीम यार खान एयरबेस पर पाकिस्तान के वक्त के मुताबिक शाम 4 बजे से 18 मई शाम 5 बजे तक उड़ानें नहीं हो सकेंगी। पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि इस दौरान रहीम यार खान एयरबेस यानी शेख जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मरम्मत का काम किया जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान की इस अथॉरिटी ने अपनी जनता से ये छिपा लिया कि आखिर रहीम यार खान एयरबेस पर ऐसा क्या हुआ है कि वहां मरम्मत की जरूरत पड़ गई है। दरअसल, पाकिस्तान की सेना और सरकार अपनी जनता को गलत जानकारी दे रही है कि भारत उनका कुछ नहीं बिगाड़ सका है। जबकि, हकीकत ये है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर बड़ी तबाही मचा दी थी।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस के जो सैटेलाइट फोटो जारी किए हैं, उनसे साफ पता चलता है कि इस एयरबेस के रनवे पर बड़ा गड्ढा हो गया है। साथ ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर और विमान रखने के लिए बने 2 हैंगर नष्ट हुए हैं। रहीम यार खान का रडार यूनिट और अन्य अहम बुनियादी ढांचा भी तहस-नहस कर दिया गया है। रहीम यार खान एयरबेस शहर से 4.6 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम दिशा में है। इस एयरबेस पर एक ही रनवे है। जिसकी लंबाई 3000 मीटर है। भारतीय वायुसेना और सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के जवाब में रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस (चकलाला) के साथ ही रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, रहीम यार खान, चुनियां, रहीम यार खान, सरगोधा एयरबेस को भी मुख्य तौर पर निशाना बनाया था। इसके अलावा 2 रडार ठिकाने भी भारतीय मिसाइलों ने पूरी तरह तबाह कर दिए।