newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi France Visit: भारत- फ्रांस की दोस्ती, PM मोदी के पहुंचने से पहले विदेश मंत्रालय ने किया कुछ ऐसा

PM Modi France Visit: भारत और फ्रांस के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का जश्न मनाते हुए फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने अपनी ऐतिहासिक इमारत को खास तरीके से सजाया है। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने बताया कि पीएम मोदी के फ्रांस पहुंचने से पहले दोनों देशों के संबंधों का जश्न मनाने के लिए विदेश मंत्रालय भवन में एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 2 दिवसीय दौरे पर फ्रांस रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी 13-14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे। इसके अलावा फ्रांस से लौटते वक्त वो यूएई में भी रुकेंगे। वहीं पीएम मोदी का फ्रांस का दौरा काफी ऐतिहासिक माना रहा है। फ्रांस के 2 दिन के दौरे पर वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी का ये दौरा चीन और पाकिस्तान की टेंशन भी बढ़ाने वाला है। दरअसल भारत और फ्रांस के बीच कई डिफेंस डील पर मुहर लग सकती हैं। जिससे ड्रैगन को मिर्ची लगना तय है। बता दें कि पीएम मोदी 14 जुलाई को फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। ये पहला मौका होगा जब भारत के सेना के तीनों अंगों की टुकड़ियां इस परेड में शामिल होगी। यहां पर भारत की तीनों सेना अपनी दमखम भी दिखाएगी।

इसी बीच भारत और फ्रांस के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का जश्न मनाते हुए फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने अपनी ऐतिहासिक इमारत को खास तरीके से सजाया है। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने बताया कि पीएम मोदी के फ्रांस पहुंचने से पहले दोनों देशों के संबंधों का जश्न मनाने के लिए विदेश मंत्रालय भवन में एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि अगर पेरिस में हैं तो इस फोटो प्रदर्शनी को देखने से न चूकें।

बता दें कि पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। ये मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत-फ्रांस के बीच 90 हजार करोड़ की डिफेंस डील पर मुहर लग सकती है। इसके तहत 26 राफेल मरीन फाइटर जेट और 3 स्क्रॉर्पीन सबमरीन को लेकर समझौता हो सकता है।