नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 2 दिवसीय दौरे पर फ्रांस रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी 13-14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे। इसके अलावा फ्रांस से लौटते वक्त वो यूएई में भी रुकेंगे। वहीं पीएम मोदी का फ्रांस का दौरा काफी ऐतिहासिक माना रहा है। फ्रांस के 2 दिन के दौरे पर वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी का ये दौरा चीन और पाकिस्तान की टेंशन भी बढ़ाने वाला है। दरअसल भारत और फ्रांस के बीच कई डिफेंस डील पर मुहर लग सकती हैं। जिससे ड्रैगन को मिर्ची लगना तय है। बता दें कि पीएम मोदी 14 जुलाई को फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। ये पहला मौका होगा जब भारत के सेना के तीनों अंगों की टुकड़ियां इस परेड में शामिल होगी। यहां पर भारत की तीनों सेना अपनी दमखम भी दिखाएगी।
PM Shri @narendramodi leaves for a 2-day visit to France!
He will join the French President Emmanuel Macron and will attend the Bastille Day Parade as the guest of honour. pic.twitter.com/HXYNAVauX0
— BJP (@BJP4India) July 13, 2023
इसी बीच भारत और फ्रांस के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का जश्न मनाते हुए फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने अपनी ऐतिहासिक इमारत को खास तरीके से सजाया है। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने बताया कि पीएम मोदी के फ्रांस पहुंचने से पहले दोनों देशों के संबंधों का जश्न मनाने के लिए विदेश मंत्रालय भवन में एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि अगर पेरिस में हैं तो इस फोटो प्रदर्शनी को देखने से न चूकें।
As PM @narendramodi reaches #Paris, the landmark building of the French Foreign Affairs Ministry is all decked up to celebrate ???? ties!
Don’t miss this photo exhibition if you’re in Paris. pic.twitter.com/XEIoeaqK2I
— Emmanuel Lenain (@E_Lenain) July 13, 2023
बता दें कि पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। ये मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत-फ्रांस के बीच 90 हजार करोड़ की डिफेंस डील पर मुहर लग सकती है। इसके तहत 26 राफेल मरीन फाइटर जेट और 3 स्क्रॉर्पीन सबमरीन को लेकर समझौता हो सकता है।