newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Iran Attacks Israel: दुनिया में एक और बड़ी जंग के आसार!, ईरान का इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला

Iran Attacks Israel: ईरान के तमाम ड्रोन और मिसाइलों को इजरायल के अलावा इलाके में तैनात अमेरिका और ब्रिटेन की सेनाओं ने नष्ट कर दिया। ईरान के इस हमले के बाद इजरायल के आग्रह पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आज बैठक बुलाई गई है। इन हमलों की तमाम देशों ने निंदा की है।

यरुशलम। जैसा कि अंदेशा था दुनिया एक और बड़ी जंग की ओर बढ़ती दिख रही है। ईरान ने इजरायल पर दर्जनों मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया है। ईरान की तरफ से रविवार को इजरायल की तरफ ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं। ईरान के तमाम ड्रोन और मिसाइलों को इजरायल के अलावा इलाके में तैनात अमेरिका और ब्रिटेन की सेनाओं ने नष्ट कर दिया। ईरान के इस हमले के बाद इजरायल के आग्रह पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आज बैठक बुलाई गई है। ईरान के हमले के बाद पश्चिमी एशिया के कई देशों ने अपनी एयरस्पेस बंद कर दी है।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने ईरान के हमले के बाद कहा कि कुछ साल से और खास तौर पर कुछ हफ्तों से ईरान के सीधे हमले के लिए इजरायल तैयारी कर रहा था। बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा कि इजरायल की रक्षा करने वाली प्रणालियां तैनात हैं। इजरायल के पीएम ने कहा कि हमारा देश रक्षा और हमले यानी दोनों तरह से किसी भी हालात के तैयार है। उन्होंने कहा कि इजरायल मजबूत है। यहां की जनता मजबूत है और सेना भी मजबूत है। वहीं, इजरायल सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान के हमले पर उनके देश की प्रतिक्रिया साफ और निर्णायक रहने वाली है।

इजरायल पर ईरान के हमले की निंदा भी शुरू हो गई है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इजरायल पर हमले की कड़ी निंदा की। संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरस ने कहा कि पश्चिम एशिया और दुनिया एक और जंग को बर्दाश्त नहीं कर सकता। वहीं, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरून ने ईरान से हमले रोकने का आह्वान किया है। जबकि, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उन्होंने इजरायल पर ईरान के हमले पर अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से बातचीत की है। उन्होंने साफ किया कि ईरान और उसके सहयोगियों से इजरायल को होने वाले खतरे और उसकी सुरक्षा के प्रति अमेरिका प्रतिबद्ध है।

बता दें कि बीते दिनों ही इजरायल ने सीरिया में ईरान के कॉन्सुलेट पर हमला किया था। इस हमले में ईरान के कई अफसरों की जान गई थी। ईरान ने कहा था कि इस हमले का बदला लिया जाएगा। तभी अमेरिका ने भी कहा था कि ईरान जल्दी ही इजरायल पर हमला करेगा।