newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lok Sabha Election 2024 Third Phase: हो गया कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला, तीसरे चरण के मतदान हुए खत्म

Lok Sabha Election 2024 Third Phase Live Updates In Hindi: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 13 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है। इस दौर में बैतूल सीट पर भी चुनाव कराया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 1331 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है। इस चरण में 17.24 करोड़ वोटर हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का आज मतदान कराया जा रहा है। भीषण गर्मी के कारण चुनाव आयोग ने शाम 6 बजे तक वोटिंग कराने का फैसला किया है। गर्मी के कारण चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों में वोटरों के लिए ठंडे पानी के साथ ओआरएस के पैकेट भी रखने का फैसला किया है। यहां जानिए लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से जुड़े पल-पल के अपडेट।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव के लिए ग्वालियर में मतदान किया।


लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक 39.92% मतदान हुए

असम 45.88%
बिहार 36.69%
छत्तीसगढ़ 46.14%
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव 39.94%
गोवा 49.04%
गुजरात 37.83%
कर्नाटक 41.59%
मध्य प्रदेश 44.67%
महाराष्ट्र 31.55%
उत्तर प्रदेश 38.12%
पश्चिम बंगाल 49.27%


अदानी समूह के प्रबंध निदेशक (कृषि, तेल और गैस) प्रणव अदानी ने ट्वीट किया, “भारत के चुनाव न केवल दुनिया के सबसे बड़े चुनाव हैं। वे विविधता और एकता का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन हैं, जहां हर वोट मायने रखता है। मैंने अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाते हुए मतदान किया।” अब आपकी बारी है अपना वोट दें।”


दुर्ग (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने अपना वोट डाला।


-समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रशासन पर तमाम आरोप लगाए हैं।

-लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक असम में 27.34 फीसदी, बिहार में 24.41 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 29.90 फीसदी, दादरा और नगर हवेली व दमन दीव में 24.69 फीसदी, गोवा में 30.94 फीसदी, गुजरात में 24.35 फीसदी, कर्नाटक में 24.48 फीसदी, मध्यप्रदेश में 30.21 फीसदी, महाराष्ट्र में 18.18 फीसदी, यूपी में 26.12 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 32.82 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी।

-मध्यप्रदेश के सीहोर में 3.5 फिट के समीउल्लाह और उनके 3 फिट लंब भाई ने भी वोट डालकर लोकतंत्र का उत्सव मनाया।

-कारोबारी गौतम अडानी ने भी आम लोगों की तरह कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल ने मैनपुरी में वोट डाला। दोनों ही लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

-आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का पैरवी करते हुए बयान आया है कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए।

-राहुल गांधी ने क्या कहते हुए वोट की अपील की है, ये देखिए।

-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के कालाबुर्गी में पत्नी के साथ पहुंचकर वोट डाला।

-क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की विधायक पत्नी रिवाबा जडेजा ने भी मतदान किया।

-पश्चिम बंगाल में वोटिंग के तीसरे चरण में भी हिंसा की खबर है। मुर्शिदाबाद में कांग्रेस नेता के घर बम फेंका गया। एक जगह बीजेपी, टीएमसी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प की भी खबर।

-मध्यप्रदेश के विदिशा में वोट डालने आईं महिलाओं ने लोकगीत गाकर अपना उत्साह दिखाया। इस सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी उम्मीदवार हैं।

-मतदान के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या उम्मीद जताई, ये सुन लीजिए।

-सुबह 9 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 14.60 फीसदी, मध्यप्रदेश में 14.07, छत्तीसगढ़ में 13.24, गोवा में 11.83 फीसदी, यूपी में 11.13, दादरा और नागर हवेली व दमन और दीव में 10.13, असम में 10.12 फीसदी, बिहार में 10.03, गुजरात में 9.83, कर्नाटक में 9.45 फीसदी और महाराष्ट्र में 6.64 फीसदी वोट पड़े थे।

-वरिष्ठ नेता शरद पवार ने बारामती में मतदान किया। यहां से उनकी बेटी सुप्रिया सुले उम्मीदवार हैं। सुप्रिया सुले का मुकाबला भाभी सुनेत्रा पवार से है।

-गृहमंत्री अमित शाह ने पत्नी सोनल और बेटे जय शाह के साथ वोट डाला।

-गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी मतदान किया।

-यूपी की गवर्नर और गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद में वोट डाला।

-असम के धुबरी में तमाम वोटर नाव के सहारे वोट डालने जाते दिखे।

-एक्टर रीतेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया ने भी वोट डाला है।

-महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बारामती में वोट डाला। उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार यहां से एनडीए की उम्मीदवार हैं। सुनेत्रा के खिलाफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मैदान में हैं।

-गुजरात के अहमदाबाद में वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया से बात की। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की। साथ ही मीडियाकर्मियों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने और क्या कहा, ये सुनिए।

-पीएम नरेंद्र मोदी ने वोट डाला। वो सुबह ही पहुंच गए। मोदी ने वोटरों से बड़ी तादाद में वोट डालने की अपील की है।

-पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदान केंद्र आई एक बच्ची को खूब दुलारा।

-पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर सीट पर वोट डालने पहुंचे। यहां से गृहमंत्री अमित शाह उम्मीदवार हैं।

-पीएम नरेंद्र मोदी भी वोट डालने के लिए निकल चुके हैं।

-गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के अपने मतदान केंद्र पहुंचे। वो गांधीनगर सीट से उम्मीदवार हैंं।

-पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण के मतदान के लिए वोटरों से आग्रह किया है। मोदी ने एक्स पर लिखा कि सक्रिय भागीदारी से लोकतंत्र की रौनक बढ़ेगी।

-मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सीट पर भी वोटिंग हो रही है। उन्होंने वोटिंग शुरू होने से पहले पूजा की।

-लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक मतदान केंद्र पर सुबह से ही वोटर बड़ी तादाद में पहुंचते दिखाई दिए।

-लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 13 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है। इस दौर में बैतूल सीट पर भी चुनाव कराया जा रहा है। बैतूल में 26 अप्रैल को वोटिंग नहीं हो सकी थी। वहीं, गुजरात की सूरत सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं।

-लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 1331 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है। इस चरण में 17.24 करोड़ वोटर हैं। इनमें से 8.85 करोड़ पुरुष और 8.39 करोड़ महिला मतदाता हैं। 39599 ऐसे वोटर हैं, जो 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं।

-लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 8, कर्नाटक की 14, गोवा की 2, गुजरात की सभी 25 सीटें हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 11, यूपी की 10, पश्चिम बंगाल की 4, दमन और दीव की 2 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर भी वोट पड़ेंगे। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग राजौरी सीट पर भी आज मतदान होना था, लेकिन अब यहां 25 मई को वोटिंग होगी।

-लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में तमाम दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमाने मैदान में हैं। गुजरात की गांधीनगर सीट पर गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी हैं। उनके मुकाबले कांग्रेस की सोनल पटेल हैं। गुजरात की ही पोरबंदर सीट पर बीजेपी के मनसुख मंडाविया और कांग्रेस के ललित वसोया में टक्कर देखने को मिलेगी। मध्यप्रदेश की विदिशा सीट पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा में मुकाबला है। मध्यप्रदेश की ही दूसरी हॉट सीट राजगढ़ है। यहां पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को बीजेपी के रोडमल नागर चुनौती दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की ही गुना सीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के उम्मीदवार हैं। सिंधिया का मुकाबला कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह से है। यूपी की मैनपुरी सीट पर सपा की डिंपल यादव, बीजेपी के जयवीर सिंह और बीएसपी के शिवप्रसाद यादव में चुनावी जंग होने जा रही है। महाराष्ट्र की बारामती सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला उनकी भाभी और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है। वहीं, कर्नाटक की शिमोगा सीट पर बीजेपी के बीवाई राघवेंद्र और कांग्रेस की गीता शिवकुमार मुकाबले में हैं। बीवाई राघवेंद्र के पिता बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं।