Iran Tests Hypersonic Missile: ईरान ने फतह हाइपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण, अमेरिका से तनातनी बढ़ने की आशंका

ईरान ने दावा किया है कि उसकी हाइपरसोनिक मिसाइल फतह आवाज की गति से 15 गुना तेज रफ्तार से उड़ान भर सकती है। ईरान ने ये दावा भी किया है कि किसी भी मिसाइल रोधी सिस्टम को उसकी फतह हाइपरसोनिक मिसाइल चकमा देने में भी सक्षम है।

Avatar Written by: June 7, 2023 12:23 pm
fateh hypersonic missile 1

तेहरान। दुनिया के कई देश हाईपरसोनिक मिसाइल बना चुके हैं। इनमें अमेरिका, चीन और रूस हैं। भारत भी हाइपरसोनिक मिसाइल बना रहा है। वहीं, अमेरिका के सबसे बड़े दुश्मन देशों में शामिल ईरान ने फतह नाम की हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण का दावा किया है। ईरान का दावा है कि उसकी फतह हाइपरसोनिक मिसाइल 1400 किलोमीटर तक मार कर सकती है। ईरान के पास हाइपरसोनिक मिसाइल होने से अब अमेरिका के साथ उसके रिश्तों में और कड़वाहट आ सकती है। ईरान लगातार यूक्रेन के खिलाफ रूस को हमलावर ड्रोन भी सप्लाई कर रहा है। इस वजह से अमेरिका से उसके कड़वे संबंध और खराब हुए हैं।

fateh hypersonic missile

ईरान ने दावा किया है कि उसकी हाइपरसोनिक मिसाइल फतह आवाज की गति से 15 गुना तेज रफ्तार से उड़ान भर सकती है। ईरान ने ये दावा भी किया है कि किसी भी मिसाइल रोधी सिस्टम को उसकी फतह हाइपरसोनिक मिसाइल चकमा देने में भी सक्षम है। ईरान ने हालांकि फतह हाइपरसोनिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग करने का सबूत जारी नहीं किया है। ईरान के पास इस मिसाइल के आने से उसके पुराने प्रतिद्वंद्वियों में शामिल इजरायल में भी हलचल मचनी तय है।

usa iran flag

इजरायल पहले ही आरोप लगाता रहा है कि ईरान परमाणु बम बना रहा है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार इसके सबूत भी सार्वजनिक किए थे। अब ईरान के पास हाइपरसोनिक मिसाइल होने की वजह से इजरायल के साथ भी उसका तनाव काफी बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। इससे खाड़ी देशों के आसपास के इलाकों में भी तनाव बढ़ सकता है। खास बात ये है कि ईरान के अपने पुराने दुश्मन सऊदी अरब से भी पिछले दिनों रिश्ते सुधर गए हैं। ये भी इजरायल और अमेरिका के लिए चिंता का कारण बना है।

Latest