नई दिल्ली। इजराइल और ईरान में युद्ध की आशंका के बीच आज इजराइल के एक जहाज पर ईरानी सेना ने कब्जा कर लिया। इजराइल के इस मालवाहक जहाज ‘एमएससी एरीज’ पर चालक दल के कुल 25 लोग सवार हैं जिनमें 17 भारतीय नागरिक हैं। भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षित रिहाई के लिए ईरान से संपर्क साधा है। जानकारी के मुताबिक भारतीय दूतावास के अधिकारी लगातार ईरान से संपर्क बनाए हुए हैं।
Iran seized an Israel-linked container ship in the Strait of Hormuz.
Video footage of the seizure has emerged showing an Iranian military helicopter hovering above the vessel and what appear to be troops descending via ropes onto the ship.
More: https://t.co/UeiXvQAbZF pic.twitter.com/sohsWqjZxJ
— Sky News (@SkyNews) April 13, 2024
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने आज इजराइल के एक मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मालवाहक जहाज जिसके ऊपर सेना का हेलीकाप्टर आता है और उस हेलीकाप्टर से हथियार बंद सैनिक रोप के जरिए जहाज पर उतर कर उसको अपने कब्जे में ले लेते हैं। जहाज की कंपनी जोडिएक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एरीज नाम के जहाज को अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लाइन एमएससी ने जोडिएक मैरीटाइम की सहयोगी कंपनी गॉर्टल शिपिंग से लीज पर लिया है। जहाज से संबंधित सभी प्रकार की गतिविधि के लिए एमएससी जिम्मेदार है।
इससे पहले कल ही भारत की ओर से अपने नागरिकों को इजराइल और ईरान की यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की गई थी। भारत ने इजराइल और ईरान में रह रहे अपने नागरिकों को भारतीय दूतावास से संपर्क करने और अपना पंजीकरण कराने को बोला है। गौरतलब है कि बीती एक अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इजराइल द्वारा की गई इस एयरस्ट्राइक में ईरान के दो आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोगों की जान गई थी। इसके बाद गुस्साए ईरान ने इजराइल को बदला लेने की धमकी दी थी। ईरान ने कहा था कि इस हमले का हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। ईरान के तेवर को देखते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने कहा था हमें पता है कि हमें अपना बचाव कैसे करना है। अगर हमें कोई नुकसान पहुंचाएगा, तो हम भी उसे छोड़ेंगे नहीं। तभी से दोनों देशों के बीच तल्खी बरकरार है और हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब युद्ध की नौबत आ गई है।