newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Turkey: मारा गया आईएस का चीफ अबू हुसैन अल-कुरैशी, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने किया बड़ा दावा

Turkey: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी काफी समय से आतंकवाद के खिलाफ एक खुफिया मिशन पर थी और अबू हुसैन अल-कुरैशी की तलाश में थी,

नई दिल्ली। तुर्की ने आतंकवाद को खात्मा करते हुए इस्लामिक स्टेट को करारी चोट दी है। कहा जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू हुसैन अल-कुरैशी को सीरिया में मार गिराया गया है। ये जानकारी इंटेलिजेंस एजेंसी ने की है। इस बात की पुष्टि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने भी टीवी के जरिए दी है। खबर सामने आने के बाद से ही देशवासी काफी खुश हैं। बता दें कि काफी समय से तुर्की की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी आतंकवाद के खिलाफ एक खुफिया मिशन पर थी।

turkey1

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने दी जानकारी

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी काफी समय से आतंकवाद के खिलाफ एक खुफिया मिशन पर थी और अबू हुसैन अल-कुरैशी की तलाश में थी, जोकि तुर्की में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। ये एक्शन उत्तरी सीरिया के जंडारिस शहर है, जोकि तकरीबन 1 घंटे तक चला। वहां के स्थानीय निवासी ने कहा कि संघर्ष के दौरान जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दे रही थी। फिलहाल इलाके में भारी मात्रा में सेना बल तैनात है। परिस्थिति नियंत्रण में हैं। इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है।

turkey

इससे पहले भी मारा जा चुका है एक नेता

इससे पहले सीरिया के ही एक ऑपरेशन में आईएस का एक नेता भी ढेर किया गया था। नेता के मारे जाने के बाद आईएस  अल-कुरैशी को अपने दल का नया सरगना चुना था। गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट ने तुर्की समेत सीरिया और इराक के कई इलाकों पर जबरन कब्जा कर रखा है और वहीं से अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। आईएस को कमजोर करने के लिए अमेरिका, ईरान, रुख, सीरिया जैसे देशों की सेना मिलकर अभियान चला रही है। आतंकी कमजोर देशों को अपना गढ़ बना चुके हैं और कुछ को इस्लामिक स्टेट भी घोषित कर चुके हैं।