ISI Officer Killed: पाकिस्तान में खुफिया एजेंसी आईएसआई का अफसर हमले में मारा गया, 7 अन्य घायल

पाकिस्तान में वजीरिस्तान का इलाका आतंकियों का गढ़ माना जाता है। यहां तहरीक-ए-तालिबान और आईएसआईएस के आतंकी आए दिन लोगों की जान लेते रहते हैं। तहरीक-ए-तालिबान का मुख्य निशाना पाकिस्तानी सेना और पुलिस के लोग बनते रहते हैं। बरकी की हत्या में भी उसी का हाथ होना माना जा रहा है।

Avatar Written by: March 22, 2023 9:52 am
isi officer mustafa kamal burqui

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आजकल हालात बहुत खराब हैं। एक तरफ पैसे-पैसे को मोहताज पाकिस्तान में लोगों के पास खाने का सामान नहीं है। वहीं, आतंकवाद की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ताजा घटना दक्षिणी वजीरिस्तान में हुई है। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक दक्षिणी वजीरिस्तान में एक आतंकी हमले में खुफिया एजेंसी आईएसआई के ब्रिगेडियर मुस्तफा कमाल बरकी को आतंकियों ने मार डाला। वो अपनी टीम के साथ गाड़ी से जा रहे थे। मुस्तफा कमाल की गाड़ी को घेरकर संदिग्ध आतंकवादियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। मुस्तफा बरकी को आतंकियों की चलाई कई गोलियां लगीं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

terrorists

पाकिस्तान के अखबार डॉन की खबर बताती है कि मुस्तफा कमाल बरकी के 7 साथी भी हमले में बुरी तरह घायल हुए हैं। पाकिस्तान में वजीरिस्तान का इलाका आतंकियों का गढ़ माना जाता है। यहां तहरीक-ए-तालिबान और आईएसआईएस के आतंकी आए दिन लोगों की जान लेते रहते हैं। तहरीक-ए-तालिबान का मुख्य निशाना पाकिस्तानी सेना और पुलिस के लोग बनते रहते हैं। ऐसे में मुस्तफा कमाल बरकी की हत्या में भी उसी का हाथ होने का शक है। फिलहाल पाकिस्तान की सेना बरकी पर हुए हमले की जांच कर रही है। सेना के सूत्रों के मुताबिक हमलावरों का सुराग लगाया जा रहा है।

firing large

पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों में भारत विरोधी चार आतंकवादी भी मारे गए हैं। अज्ञात लोगों ने इन आतंकियों को मौत के घाट उतारा और मौके से फरार हो गए। पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान को भी एक युवक ने गोली मार दी थी। पाकिस्तान के इतिहास में इस तरह के खूनखराबे की तमाम घटनाएं दर्ज हैं। यहां तक कि पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो को भी भीड़ के बीच एक हमलावर ने गोली मारकर मौत दे दी थी। अभी बरकी की हत्या से पहले भी आतंकियों ने कई वारदात किए हैं। जिनमें काफी लोगों की मौत हो चुकी है।