गाजा/यरुशलम। इजरायली विमानों के गिराए बमों से गाजा में तबाही जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को इजरायल के लड़ाकू विमानों ने गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर के एक हिस्से पर बमबारी की। इजरायल की सेना का कहना है कि उसने जबालिया पर इस बमबारी में हमास के कमांडर इब्राहिम बियारी समेत अनेक हमास आतंकियों को मार गिराया है। इब्राहिम बियारी पर 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए आतंकी हमले में नुखबा आतंकियों को भेजने का आरोप था। उधर, जबालिया पर हुई बमबारी में 15 के करीब बिल्डिंगें ध्वस्त हो गईं। इससे अब तक 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंगों के गिरने के साथ ही कई जगह जमीन भी धंस गई। इससे हालात और बिगड़ गए। मलबे में दर्जनों और लोगों के फंसे होने की आशंका है। अब तक 150 से ज्यादा लोग घायल मिले हैं। स्थानीय इंडोनेशियाई अस्पताल में इनका इलाज किया जा रहा है। पहले इस हमले के बाद खबर आ रही थी कि 100 से ज्यादा लोगों की जान गई है।
🔴 IDF fighter jets eliminated Ibrahim Biari, Commander of Hamas’ Central Jabaliya Battalion. Biari was one of the leaders responsible for the murderous terror attack on October 7th.
The strike damaged Hamas’ command and control in the area and eliminated a large number of… pic.twitter.com/nfJImr5g50
— Israel Defense Forces (@IDF) October 31, 2023
उधर, इजरायल पर भी आतंकी संगठन हमास और हिजबुल्ला के हमले जारी हैं। इजरायल के अशदोद में हमास का रॉकेट गिरने से 4 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें एक की हालत गंभीर है। दूसरी तरफ हमास ने एलान किया है कि वो एक-दो दिन में इजरायलियों को छोड़ अन्य देशों के सभी बंधकों को छोड़ देगा। इजरायली सेना ने बताया है कि जबालिया शरणार्थी कैंप पर उसके विमानों ने बम गिराए इजरायल का दावा है कि वहां हमास का एक बड़ा नेता था। जिसे खत्म करने के लिए बमबारी की गई। बताया जा रहा है कि यहां हमास की सुरंगें भी थीं। जो इस बमबारी के कारण धंस गईं और इसी वजह से वहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। इजरायल की बमबारी के साथ ही देखते-देखते 15 बिल्डिंगें जमीन में मिल गईं। लोगों को बचने का भी मौका नहीं मिल सका।
इजरायल की फौज ने इससे पहले कहा था कि उसने सोमवार रातभर गाजा पर बमबारी की। गाजा में सैकड़ों जगह इजरायल ने अपने बमों को गिराया। इजरायल की सेना गाजा को टैंकों से घेरकर सीमित तादाद में जमीनी हमले भी कर रही है। इजरायल की सेना के अनुसार पैदल सेना पर हमास के आतंकियों ने मशीन गन और एंटी टैंक मिसाइलों से हमले किए। गाजा में 8 शरणार्थी शिविर हैं। इनमें जबालिया सबसे बड़ा है। जबालिया शरणार्थी शिविर में 116000 से ज्यादा शरणार्थी रहते हैं। जबालिया शरणार्थी शिविर महज 1.4 वर्ग किलोमीटर इलाके का है। ऐसे में यहां काफी घनी आबादी है। इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास ने भीषण आतंकी हमला किया था। जिसके जवाब में इजरायल लगातार गाजा को निशाना बना रहा है। हमास के हमले में इजरायल में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। वहीं, इजरायल के हमलों में गाजा में अब तक 8500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।