newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Benjamin Netanyahu Warning To Hamas: ‘सभी बंधकों को रिहा करे हमास वरना गाजा में नरक का दरवाजा खोल देंगे’, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू की सीधी चेतावनी

Benjamin Netanyahu Warning To Hamas: इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार दोपहर 12 बजे तक बंधकों को रिहा किए जाने की समयसीमा खत्म होने के बाद कहा था कि इजरायल अब जो चाहे करे और अमेरिका उसका समर्थन करेगा। वहीं, हमास ने कहा था कि एक साथ इजरायल के बंधकों को रिहा करना युद्धविराम समझौते का उल्लंघन है। उसने इजरायल की कार्रवाई में गाजा में 3 पुलिसकर्मियों की मौत को भी युद्धविराम का उल्लंघन बताया था।

यरुशलम। गाजा में एक बार फिर इजरायल की तरफ से बड़ी सैन्य कार्रवाई हो सकती है। इसका सीधा संकेत इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने दिया है। बेंजामिन नेतनयाहू ने रविवार को यरुशलम में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से मुलाकात के बाद साफ कहा कि अगर हमास ने सभी बंधकों को रिहा न किया, तो गाजा में नरक का दरवाजा खोल देंगे। इजरायल के पीएम नेतनयाहू ने शनिवार को हमास की तरफ से 3 और बंधकों को रिहा किए जाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा कि अमेरिका की सरकार इजरायल की सरकार को पूरा सहयोग दे रही है।

बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा कि गाजा के बारे में अमेरिका और इजरायल ने साझा रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा कि अभी ये नहीं बता सकते कि गाजा में नरक का दरवाजा कब खोलेंगे, लेकिन अगर सभी बंधकों को रिहा न किया गया, तो निश्चित तौर पर ऐसा ही होगा। इजरायल के पीएम ने बिना लाग लपेट के साफ कहा कि हमास की सैन्य शक्ति और गाजा में उसके किसी भी शासन को खत्म कर दिया जाएगा। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार दोपहर 12 बजे तक बंधकों को रिहा किए जाने की समयसीमा खत्म होने के बाद कहा था कि इजरायल अब जो चाहे करे और अमेरिका उसका समर्थन करेगा।

इससे पहले हमास ने कहा था कि एक साथ इजरायल के बंधकों को रिहा करना युद्धविराम समझौते का उल्लंघन है। उसने इजरायल की कार्रवाई में गाजा में 3 पुलिसकर्मियों की मौत को भी युद्धविराम का उल्लंघन बताया था। हमास और इजरायल के बीच बीते दिनों ही युद्धविराम समझौता हुआ था, लेकिन अब अमेरिका और इजरायल लगातार हमास को कह रहे हैं कि वो टुकड़ों में बंधकों को रिहा करने की जगह एक साथ रिहाई करे। हमास इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। ताजा खबर ये भी है कि अमेरिका ने इजरायल को 2000 किलो के बम भी भेजे हैं। माना जा रहा है कि अगर हमास ने बंधकों को रिहा न किया, तो इजरायल इन बमों का इस्तेमाल कर गाजा में और तबाही मचा सकता है। इजरायल पहले ही हमास के सबसे बड़े नेता इस्माइल हनिया और याह्या सिनवार को मार चुका है।