newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel-Iran Tension: ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पहुंचा बड़ा नुकसान!, इजरायल का दावा- पारचिन के गुप्त शोध केंद्र को कर दिया ध्वस्त

Israel-Iran Tension: इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान पर अक्टूबर में किए एयर स्ट्राइक के दौरान उसके परमाणु कार्यक्रम को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। अभी ईरान की तरफ से इजरायल के इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इजरायल ने ईरान के मिसाइल अटैक के बाद एयर स्ट्राइक की थी।

यरुशलम। इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान पर अक्टूबर में किए एयर स्ट्राइक के दौरान उसके परमाणु कार्यक्रम को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। एक इजरायली अफसर के हवाले से मीडिया ने खबर दी है कि ईरान पर हुए एयर स्ट्राइक में पारचिन स्थित गुप्त परमाणु शोध केंद्र को निशाना बनाया गया था। इजरायल के अफसर का दावा है कि उनके देश की वायु सेना ने ईरान के पारचिन में गुप्त परमाणु शोध केंद्र को इस हमले में बिल्कुल तबाह कर दिया। इससे पहले सैटेलाइट तस्वीरों से सामने आया था कि इजरायल की एयर स्ट्राइक में ईरान का मिसाइल और ड्रोन बनाने बनाने का सिस्टम ध्वस्त हो गया।

ईरान ने हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की इजरायली हमले में मौत के बाद यहूदी देश पर 1 अक्टूबर को 200 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया था। इसके जवाब में इजरायल ने 25 अक्टूबर की रात ईरान पर एयर स्ट्राइक की थी। इजरायल ने अपने अत्याधुनिक एफ-35 लड़ाकू विमानों से ईरान के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था। ईरान ने दावा किया था कि इजरायल की एयर स्ट्राइक में उसे बड़ा नुकसान नहीं हुआ। उसने इजरायल पर पलटवार करने की बात भी कही थी। तबसे इजरायल के खिलाफ ईरान ने कोई सैन्य कदम नहीं उठाया है। ईरान को अमेरिका ने भी इजरायल पर हमला न करने की चेतावनी दी थी।

उधर, लेबनान में इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले जारी रखे हुए हैं। इनमें कई स्वास्थ्य कर्मियों की मौत की जानकारी आई है। इससे पहले बीते दिनों दावा किया गया था कि इजरायल की ओर से लेबनान में हुए हमले में कई बच्चों की भी मौत हुई है। आतंकी संगठन हमास के खिलाफ गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई भी जारी है। हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था और 4000 से ज्यादा लोगों की जान ली थी। इसके अलावा 200 से ज्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। कई बंधकों को हमास ने मार भी दिया है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने हमास के हमले और बंधक बनाने के बाद कसम खा रखी है कि इस आतंकी गुट का पूरी तरह सफाया किया जाएगा। वहीं, हमास के समर्थन में हमले कर रहे हिजबुल्लाह के खिलाफ भी सैन्य कार्रवाई उसने शुरू की।