
नई दिल्ली। बीते दिनों वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ उठाए कठोर कार्रवाई के बाद लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास के शर्मनाक हरकत की थी। दरअसल यूके में भारतीय दूतावास के सामने प्रोटेस्ट किया और फिर वहां लगे भारत के ध्वज का अपमान किया। इस कायराना हरकत को लेकर भारत सरकार ने रोष व्यक्त किया था। पाकिस्तान की शह पर लंदन में खालिस्तानी समर्थक आतंक बरपा रहे हैं। इसी बीच लंदन से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें खालिस्तानी समर्थक गुजराती प्रवासी को खुलेआम धमकी दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि खालिस्तानी समर्थक हाथ में झंडा लिए हुए उसे थप्पड़ मारने की बात कह रहा है। वो ये भी कह रहा है कि अगर लड़ाई हुई तो गुजरात में जाकर मारेंगे।
बता दें कि बुधवार को एक बार फिर से लंदन में भारतीय दूतावास के सामने खालिस्तानी समर्थक सैकड़ों की तादाद में झंडा लेकर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं खालिस्तानी समर्थकों ने भारत विरोधी नारे भी जमकर लगाए। इस प्रोटेस्ट के दौरान दल खालसा (Dal Khalsa) के लोग भी मौजूद रहे। बता दें कि दल खालसा का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ गहरे ताल्लुक है। इसकी सारी पोल इस फोटो ने खोलकर रख दी है। जिसमें दल खालसा और ISI के लोग एक साथ नजर आ रहे हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि दल खालसा और आईएसआई एजेंट विरोध प्रदर्शन आयोजित करने वाला है। इतना ही नहीं भारतीय हितों के स्थानों की तोड़फोड़ करने वाले हैं। इसकी कुछ फोटो सामने आई है। पहली तस्वीर भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक की है जो एचसीआई में एक खालिस्तानी के रूप में उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहा था। वहीं दूसरी तस्वीर में वो तथाकथित कश्मीर मानवाधिकार कार्यक्रमों में पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ दिखा रहा है। फोटो में उसके साथ कुछ अन्य लोगों भी दिखाई दे रहे हैं।
Exposed : The Dal Khalsa ISI agents are the ones to organise protests, vandalism of places of Indian interests.
If foreign agencies & Govts need more proof, here it is . First pic is of this British citizen who was in HCI today aggresively protesting as a khalistani. 2nd pic… pic.twitter.com/97o2CSxVFN— REACH ?? (UK) Chapter (@reachind_uk) March 22, 2023