newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gurpatwant Singh Pannu: भारत को कई देशों में बांटना चाहता है खालिस्तानी पन्नू, नई डोजियर से खुलासा

Gurpatwant Singh Pannu: वहीं विदेशी सरजमीं से भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का मुखिया और खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने नया डोजियर तैयार किया है।

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में खटास आती दिखाई दे रही है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर लगा दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि कनाडाई पीएम ने अपनी बात को दोबारा भी दोहराई। जिसके बाद से भारत और कनाडा के बीच लगातार तनातनी देखने को मिल रही है। हालांकि भारत सरकार ने कनाडा के पीएम ट्रूडो के इन आरोपों के बेबुनियाद बताया था और मुंहतोड़ जवाब भी भारत सरकार ने दिए। इसके अलावा भारत के खिलाफ साजिश रचकर ट्रूडो अलग-थलग भी पड़ गए। वहीं विदेशी सरजमीं से भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का मुखिया और खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने नया डोजियर तैयार किया है।

gurpatwant singh pannun 2

डोजियर से खुलासा हुआ है कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू भारत को कई देश में बांटना चाहता है, धार्मिक आधार पर देश के टुकड़े करना चाहता है। नई डोजियर के मुताबिक, पूरे देश में SFJ प्रमुख पन्नू पर 16 केस दर्ज है। जिनमें खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड में मामले दर्ज है। 

डोजियर के मुताबिक का आतंकी पन्नू ने पंजाब यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है। साल 1947 में बंटवारे के वक्त पन्नू पड़ोसी देश पाकिस्तान के खानकोट गांव से अमृतसर आया। उसके पिता महेंद्र सिंह और मां अमरजीत कौर दुनिया को अलविदा कह चुके है। उसका एक भाई मगवंत सिंह विदेश में रहता है। ज्ञात हो कि भारत सरकार ने खालिस्तानी समर्थक पन्नू को 2020 में यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया था।

Pannu

खालिस्तानी नेटवर्क पर एक्शन में NIA

बता दें कि हिंदुस्तान को टारगेट करने वाले खालिस्तानी नेटवर्क NIA के रडार पर है। अक्टूबर में एनआई हेडक्वार्टर में बड़ी बैठक होने जा रही है। खुफिया एजेंसी और राज्यों के एटीएस अधिकारी भी इस बैठक का हिस्सा होंगे।