तेहरान। क्या ईरान अब इजरायल पर हमला बोलेगा? ये सवाल अब पूछा जा रहा है। इसकी वजह ये है कि अमेरिका ने कहा है कि ईरान जल्दी ही इजरायल पर हमला करने वाला है। इसकी वजह ये है कि इजरायल ने बीते दिनों सीरिया में ईरान के कॉन्सुलेट पर हमला किया था। इस हमले में ईरान के बड़े अधिकारी मारे गए थे। अमेरिका ने कहा है कि अगले 24 घंटे में इजरायल पर ईरान हमला कर सकता है। ईरान के हमले की सुगबुगाहट के बीच लेबनान स्थित हिजबुल्ला ने भी इजरायल पर 40 से ज्यादा रॉकेट दागे। हिजबुल्ला को ईरान समर्थन देता है।
ईरान ने कहा था कि उसके कॉन्सुलेट पर इजरायल के हमले का वो जवाब देगा। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में जंग के आसार दिखने लगे। ईरान को हालांकि अमेरिका ने चेतावनी दी है कि वो इजरायल पर हमले का दुस्साहस न करे। अमेरिका ने खाड़ी में अपनी फौज की संख्या में भी बढ़ोतरी कर दी है। इजरायल और ईरान के बीच दशकों पुरानी दुश्मनी है। वहीं, अमेरिका और ईरान के बीच भी संबंध खराब हैं। अमेरिका ने कहा है कि वो ईरान के हर हमले से इजरायल की रक्षा करेगा। वहीं, जानकारी के मुताबिक इजरायल भी ईरान के संभावित हमले को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है।
इस बीच, जानकारी है कि भारत के एयर इंडिया ने अपने विमानों को ईरान के ऊपर से उड़ने पर रोक लगा दी है। भारत ने पहले ही अपने नागरिकों को ईरान और इजरायल न जाने की सलाह दी है। ईरान और इजरायल में रहने वाले भारतीयों को सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है। अमेरिका समेत कई देशों ने भी ईरान और इजरायल की यात्रा के लिए अपने नागरिकों को चेताया है। इजरायल का सैन्य अभियान अभी हमास के खिलाफ गाजा में चल रहा है। अब अगर ईरान के साथ इजरायल की जंग शुरू होती है, तो पश्चिम एशिया में हालात और बिगड़ सकते हैं।