newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rishi Sunak Diwali: रौशनी से जगमगाया लंदन का डाउनिंग स्ट्रीट, ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ती संग मनाई दिवाली, देखें Photos

Rishi Sunak Diwali: ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ मिलकर अपने आधिकारिक आवास पर दिवाली का शानदार आयोजन किया है। ऋषि ने इस दौरान भारतीय परंपरा के अनुसार दीवाली जलाई। ऋषि के आवास पर इस ग्रैंड दीवाली सेलिब्रेशन के दौरान बड़ी संख्या में हिंदू परिवार भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली। दिवाली हिन्दुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। दीवाली दीयों और रौशनी का त्योहार है। कोई भी भारतीय खासकर हिन्दू इस दिन दुनिया के किसी भी कोने में रहे वो इस त्योहार को मनाने से नहीं चूकता है और अब इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक ने दिया है। जी हां, दिवाली से ठीक दो दिन पहले ब्रिटेन का डाउनिंग स्ट्रीट यानी प्रधानमंत्री आवास दीये की रौशनी से जगमगा उठा है। ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ मिलकर अपने आधिकारिक आवास पर दिवाली का शानदार आयोजन किया है। ऋषि ने इस दौरान भारतीय परंपरा के अनुसार दीवाली जलाई। ऋषि के आवास पर इस ग्रैंड दीवाली सेलिब्रेशन के दौरान बड़ी संख्या में हिंदू परिवार भी मौजूद रहे। बता दें कि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और कई बार ये कह भी चुके हैं कि उन्हें अपने हिन्दू होने पर गर्व है। सुनक सभी भारतीय त्योहार मनाते हैं। ऐसे में इस बार उन्होंने दिवाली मनाई है।

ऋषि-अक्षता ने जलाये दीये

ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के द्वारा दीये जलाने की फोटोज यूके प्राइम मिनिस्टर के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर की गई हैं। फोटोज में आप साफ देख सकते हैं कि पीएम ऋषि और उनकी पत्नी अक्षता कैसे दीये जलाते नजर आ रहे हैं। दोनों ही बड़ी संख्यां में लोगों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। इनमें काफी स्कूली बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्यां में महिलाएं भी नजर आ रही हैं। ये सभी ऋषि के साथ दिवाली सेलिब्रेशन में शामिल होने आए थे। एक्स पर इन तस्वीरों को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा गया- ‘आज रात प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक ने अंधकार पर प्रकाश के विजय के उत्सव दिवाली से पहले डाउनिंग स्ट्रीट में हिंदू समुदायों के मेहमानों का स्वागत किया। इस वीकेंड यूके और दुनिया भर में दिवाली मना रहे लोगों के लिए शुभ दिवाली।’

12 नवंबर को भारत में है दिवाली

बता दें कि, भारत में 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। मगर दिवाली से एक हफ्ते पहले से ही देश-दुनिया में दिवाली का उत्सव शुरू हो गया है। ये उत्सव 10 दिनों तक चलेगा। दिवाली से पहले लोग मिट्टी के दीये, झालरें, मोमबत्तियों और रंग-बिरंगी लाइटों से अपने घरों और ऑफिसों को रौशन करते हैं। ऐसे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से यूके और दुनिया भर में सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दी गई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by UK Prime Minister (@10downingstreet)

बता दें कि दीवाली रौशनी का महापर्व है। ये हिन्दुओं के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है। ये त्योहार अंधेरे पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत के दौरान मुक्त व्यापार समझौते पर प्रगति पर चर्चा की थी। सुनक ने मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के दमदार प्रदर्शन पर पीएम मोदी को बधाई भी दी।