newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: कपड़े उतारे, साबुन लगाया और मेट्रो में नहाने लगा शख्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Video: दिल्ली मेट्रो में हुए इस अजीबोगरीब हरकत को कुछ ही दिन गुजरे थे कि अब अमेरिका (America) से ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद आपका मुंह हैरानी की वजह से खुला का खुला रह जाएगा…

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो ट्रेंड कर रही थी। ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि दिल्ली मेट्रो में एक लड़की कपड़ों की जगह शरीर पर चंद टुकड़ों को लपेटे हुए दिखाई दी थी। लड़की की अजीबोगरीब ड्रेस की वजह से उसे काफी ट्रोल भी किया जा रहा था। लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता हुआ दिखा। यूजर्स लड़की को ट्रोल करते हुए बुला भला भी कह रहे थे। दिल्ली मेट्रो में हुए इस अजीबोगरीब हरकत को कुछ ही दिन गुजरे थे कि अब अमेरिका (America) से ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद आपका मुंह हैरानी की वजह से खुला का खुला रह जाएगा…

Delhi Metro

सोशल मीडिया पर जो वीडियो (New York subway Bathing Video) इस वक्त चर्चा में बना हुआ है वो अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क सिटी (New York City) के मेट्रो ट्रेन का है। इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स मेट्रो में अपने ट्रॉली बैग के साथ मौजूद है। शख्स के आस-पास भी काफी लोग मेट्रो में दिखाई दे रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे शख्स पहले अपनी शर्ट उतारता है। फिर पैंट उतारता है और फिर ट्रॉली बैग को खोलकर उसमें साबुन का झाग बनाने लगता है। इसके बाद शख्स बैग में बैठकर साथ लाए स्पॉन्ज से खुद को रगड़ते हुए नहाने लगता है।

New York subway Bathing Video

जब शख्स अच्छे से नहा लेता है तो फिर वो बैग से तौलिया निकालकर खुद को पोछने लगता है। शख्स बाद में अपने कपड़े पहनता है और फिर चला जाता है। अब मेट्रो में शख्स के नहाने का ये वीडियो (New York subway Video) काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।


एक यूजर ने कहा, ‘आज की जनरेशन को न जाने क्या हो गया है। ये लोग चर्चा में आने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं’। वहीं, कुछ यूजर्स ने शख्स को बहादुर और कुछ उसे बेवकूफ बता रहे हैं।