नई दिल्ली। पाकिस्तानी की इमरान खान सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। लेकिन यह बात शायद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को रास नहीं आ रही है और यही कारण है कि वे अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान (Safdar Awan) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की नेता और नवाज की बेटी मरियम नवाज शरीफ (Maryam Nawaz Sharif) ने ट्वीट कर दी है। मरियम ने आरोप लगाया कि पुलिस सुबह-सुबह उनके होटल रूम में आई और दरवाजा तोड़कर सफदर को गिरफ्तार कर लिया। ये घटना कराची के होटल की है। बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शनों में मरियम नवाज ने भाग लिया था।
Police arrests Safdar Awan, the husband of Pakistan Muslim League (N) leader, Maryam Nawaz Sharif from the hotel they were staying in Karachi.
She had recently participated in the protest by Opposition parties of Pakistan against their PM Imran Khan. pic.twitter.com/VrWgLC6VC6
— ANI (@ANI) October 19, 2020
बता दें कि पाकिस्तान में सभी विपक्षी दलों ने अब एक साथ मिलकर इमरान सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, जिसका उद्देश्य सत्तारूढ़ सरकार को पटखनी देना है। कम से कम 11 राजनीतिक दलों वाले विपक्षी दलों के गठबंधन, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने शुक्रवार को पंजाब प्रांत के गुजरांवाला शहर में एक विशाल सभा का आयोजन किया था। मरियम नवाज ने भी इमरान सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शनों में भाग लिया था।
Capt Safdar arrested from Karachi hotel where he was staying. Maryam Nawaz tweeted that police broke their hotel room door. Apparently Cap Safdar arrested for leading the slogan chanting at Mazar e Quaid #Karachi #PDMJalsaKarachi #PDMKarachiJalsa pic.twitter.com/JAIqg95Gua
— Gharidah Farooqi (@GFarooqi) October 19, 2020