
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बीते दिनों बलूच विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। बलूच विद्रोही लगातार पाकिस्तानी सेना पर हमले भी कर रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान की संसद में वहां के सांसद मौलाना फजलुर रहमान ने बड़ा बयान दिया है। मौलाना फजलुर रहमान ने आशंका जताई है कि अचरज नहीं होगा कि पाकिस्तान टूटने के कगार पर पहुंच जाए। मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की संसद के निचले सदन सीनेट में कहा कि बलूचिस्तान के जिले आतंकियों के कब्जे में हैं। पाकिस्तान की सरकार और सेना का इन इलाकों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। ऐसे में हालात पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं।
मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार के लिए खतरे की घंटी बजाते हुए कहा कि सिंध और बलूचिस्तान के सभी आतंकी संगठन एकजुट हो गए हैं। ये आतंकी संगठन अब पाकिस्तान की सरकार और सेना की संप्रभुता के लिए चुनौती बन गए हैं। मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि अगर ऐसे ही हालात बने रहे, तो पाकिस्तान चार टुकड़ों में बंट सकता है। बता दें कि पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत बलूचिस्तान है। यहां सबसे कम आबादी रहती है और बलूच विद्रोही काफी समय से इसे पाकिस्तान से आजाद कराने के लिए सशस्त्र संघर्ष कर रहे हैं। जिस तरह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी बीएलए ने पिछले दिनों ट्रेन हाईजैक कर पाकिस्तान के 214 सैनिकों को मारने का दावा किया, उससे पाकिस्तान में चिंता के बादल घिर गए हैं।
बीएलए ने ट्रेन हाईजैक करने के साथ ही क्वेटा से करीब 150 किलोमीटर दूर एक अन्य हमले में पाकिस्तान सेना के 90 जवानों को मारने का दावा किया है। बीएलए ने ट्रेन हाईजैक करने के बाद पाकिस्तान की सेना और बलूचिस्तान में सीपीईसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे चीन के इंजीनियरों को भी जल्दी इलाका खाली करने या और हमलों का सामना करने की धमकी भी दी है। ऐसे में मौलाना फजलुर रहमान का ताजा बयान ये साबित करता है कि बलूचिस्तान के मसले पर पाकिस्तान के राजनीतिक हलके में गंभीर चिंता उपजी है।