नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लोगों की उग्र भीड़ ने एक मौलवी को पीट-पीटकर के मौत के घाट उतार दिया। मृतक का नाम मौलाना निगार आलम बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार, मौलाना ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को पैगंबर जैसा बताया था। जिसके बाद हिसंक भीड़ ने मौलाना पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए पीट-पीटकर हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ एक शख्स बेरहमी से पीट रही है। इतना ही नहीं उसकी पिटाई तब तक करती रहती है, जब तक मौलाना की मौत नहीं हो जाती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की एक रैली के दौरान मौलवी ने सबके सामने पूर्व पीएम इमरान खान पैगंबर जैसा बताया था। साथ ही इमरान खान को ईमानदार शख्स भी बताया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों की भीड़ आक्रोशित हो गई। इसके बाद लोगों की भीड़ ने ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए 40 साल के मौलाना निगार को पीटना शुरू कर दिया। और तब तक पिटाई करते रहे। जबतक उसकी जान नहीं चले गई।
Meanwhile, a mass lynching in Mardan, KPK, Pakistan in a PTI rally. A Maulana (?) was killed by a mob yesterday in the presence of the police. Apparently he said that he respects IK like the prophet. And then you have TV anchors talking about ethnic cleansing in India. https://t.co/kJDa5ONcB8
— Smita Prakash (@smitaprakash) May 7, 2023
हालांकि रैली में इमरान खान मौजूद नहीं रहते है। वहीं सोशल मीडिया पर मॉब लिंचिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव बना हुआ है। जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि ये पहली दफा नहीं है जब पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में किसी शख्स की पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा हो। इससे पहले फरवरी में ननकाना साहिब में ईशनिंदा के आरोप में एक शख्स की उग्र भीड़ पुलिस थाने के सामने ही मौत की नींद सुला दिया था।