यरुशलम। 8 अक्टूबर से आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजरायल सेना की कार्रवाई में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकी हमले में मरने वाले इजरायल के लोगों की संख्या जहां 1400 है। वहीं, गाजा पर इजरायल के हमले में अब तक मरने वालों की संख्या 4600 को पार कर चुकी है। रविवार तक मौतों का कुल आंकड़ा इस तरह 6000 से ऊपर जा चुका है। वहीं, फिलिस्तीन के मीडिया ने दावा किया है कि रविवार को गाजा पर इजरायल के हमले में विमानों ने एक इमारत पर बम गिराए। ये इमारत जबालिया शरणार्थी कैंप के अल-शुहादा इलाके में थी। इमारत पर इजरायल के विमानों के हमले से ये पूरी तरह ध्वस्त हो गई। फिलिस्तीन के मीडिया का दावा है कि इमारत में रहने वाले लोगों में से कम से कम 30 की इस हमले में मौत हुई है।
दूसरी तरफ, गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बीते 24 घंटे में इजरायल के हमले से फिलिस्तीन के 266 लोग मारे गए हैं। दावा किया गया है कि मरने वालों में 117 बच्चे हैं। दूसरी तरफ इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने रविवार को लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्ला के 2 ठिकानों पर बमबारी की और तोपों से गोले दागे। इजरायल की सेना ने कहा है कि हिजबुल्ला के इन अड्डों से रॉकेट हमले की तैयारी की जा रही थी। हिजबुल्ला ने कहा है कि इजरायल की गोलाबारी से उसके एक सदस्य की मौत हुई है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने रविवार को चेतावनी दी थी कि अगर हमास के खिलाफ सैन्य अभियान के बीच हिजबुल्ला भी पूरी तरह कूदा, तो ये संगठन के इतिहास के लिए बड़ी भूल साबित होगी। नेतनयाहू ने इसके साथ ही ईरान को भी युद्ध में न उतरने की चेतावनी दी थी। ईरान से ही हमास और हिजबुल्ला को मदद मिलती रही है। ये आरोप इजरायल कई साल से लगा रहा है।
इजरायल पर हमास ने 7 अक्टूबर को हमले किए थे। इन आतंकी हमलों के दौरान हमास के आतंकी इजरायल से 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए। शनिवार को हमास ने इन बंधकों में शामिल अमेरिका की दो महिलाओं को रिहा कर दिया था। हमास ने पहले दावा किया था कि इजरायल के गाजा पर हमले से 20 बंधक मारे गए हैं। अब भी हमास के पास 200 से ज्यादा बंधक होने की बात इजरायल ने कही है। बीते दिनों ईरान ने कहा था कि अगर इजरायल अपनी जेल में कैद 6000 फिलिस्तीनी नागरिकों को रिहा कर दे, तो हमास भी बंधकों को रिहा कर देगा।