
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान मित्र विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने पीएम मोदी को सम्मानित किया। मोदी बोले, राष्ट्रपति दिसानायके द्वारा श्रीलंका मित्र विभूषण से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत गौरव की बात हूँ। यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि यह भारत के 140 करोड़ लोगों का है। यह भारत और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक संबंधों और गहरी मित्रता का प्रतीक है। इस सम्मान के लिए मैं राष्ट्रपति दिसानायके और श्रीलंकाई लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी को विदेशी राष्ट्र द्वारा प्रदान किया गया 22वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।
VIDEO | Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) was conferred the Mithra Vibhushana medal by the Government of Sri Lanka, in honour of his exceptional efforts to strengthen bilateral ties and promote the shared cultural and spiritual heritage of the two nations.
(Full… pic.twitter.com/CWBiSgVS0U
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, भारत और श्रीलंका के बीच सदियों पुराने आध्यात्मिक और भावनात्मक संबंध हैं। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भगवान बुद्ध के अवशेष, जो 1960 में मेरे गृह राज्य गुजरात के अरावली क्षेत्र में खोजे गए थे, सार्वजनिक पूजा के लिए श्रीलंका भेजे जा रहे हैं। भारत त्रिंकोमाली में थिरुकोनेश्वरम मंदिर के जीर्णोद्धार में भी सहायता करेगा। साथ ही अनुराधापुरा महाबोधी मंदिर परिसर में पवित्र शहर, और नुरेलिया में सीता एलिया मंदिर के निर्माण में भी भारत सहयोग करेगा। मोदी ने कहा, श्रीलंका सिर्फ हमारा पड़ोसी ही नहीं बल्कि मित्र भी है।
Colombo, Sri Lanka: Prime Minister Narendra Modi addresses at Joint Press Meet
He says, “Your Excellency, President Dissanayake, distinguished delegates from both countries, esteemed members of the media, Namaskar, Vanakkam. I am deeply honored to be conferred with the Sri Lanka… pic.twitter.com/fk52gCkKl3
— IANS (@ians_india) April 5, 2025
मोदी ने कहा, राष्ट्रपति दिसानायके ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना और उनका पहला विदेशी मेहमान बनने का सम्मान मुझे मिला। यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों की गहराई को दर्शाता है। भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट पालिसी’ की नीति और महासागर विजन के तहत, श्रीलंका का एक विशेष स्थान है। राष्ट्रपति दिसानायके की भारत यात्रा के बाद पिछले चार महीनों में हमारे सहयोग में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इससे पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने मोदी को सम्मानित करते हुए कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रीलंका सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका का सर्वोच्च सम्मान ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ प्रदान करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मान के पूर्णतः हकदार हैं, यह हमारा दृढ़ विश्वास है।
Colombo, Sri Lanka: PM Narendra Modi says, “President Dissanayake chose India for his first foreign visit, and I had the honor of being his first foreign guest. This reflects the depth of our special relationship. Sri Lanka holds a special place in both our Neighborhood First… pic.twitter.com/fbNtsMT2Hi
— IANS (@ians_india) April 5, 2025