newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: 4 साल बाद हुई नवाज शरीफ की वतन वापसी, पाकिस्तान में समर्थकों का हल्ला-बोल

Pakistan: पाकिस्तान की बदहाली अपने चरम पर पहुंच चुकी है। लोग दुर्दशा में रहने को मजबूर हैं। बदहाली का शिकार हुए लोग लगातार लियासी रहनुमाओं से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी ओर कोई भी कान लगाने वाला नहीं है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज चार साल बाद वतन वापसी कर रहे हैं। वो इतने वर्षों से ब्रिटेन में रह रहे थे। उन्होंने अपने मुल्क आने पर खुशी जाहिर की। इस खास मौके पर वो लाहौर में आज बड़ी रैली कर अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे। बता दें कि वो पिछले चार सालों से पाकिस्तान की सियासत से दूर विलायत में थे। हल्के नीले रंग का कुर्ता पायजामा, मैरून मफलर और काला कोट पहने नवाज उम्मीद ए पाकिस्तान विमान से दुबई से अपने मुल्क आए। इस बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे अत्य़ाधिक खुशी हो रही है कि मैं अपने मुल्क आ रहा हूं। अपने लोगों से मिल रहा हूं। आज मुझे अपने मित्रों से मिलने का मौका मिलेगा। इसे लेकर यकीनन मैं खासा उत्साहित हूं, लेकिन इसके साथ ही मुझे इस बात का दुख है कि आज की तारीख पाकिस्तान की हालत बद से बदतर हो चुकी है।

पाकिस्तान की बदहाली अपने चरम पर पहुंच चुकी है। लोग दुर्दशा में रहने को मजबूर हैं। बदहाली का शिकार हुए लोग लगातार सियासी रहनुमाओं से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी ओर कोई भी कान लगाने वाला नहीं है। सभी अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे हैं। नवाज ने आगे कहा कि मुझे आज और ज्यादा खुशी होती। अगर देश के हालात सही होते। तरक्की देखने को मिलती। लेकिन अफसोस जमीन पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। कोई गुरेज नहीं यह कहने में नवाज शरीफ ने ऐसा कहकर पाकिस्तान की मौजूदा सरकार पर सवाल दागे हैं।

उन्होंने बिना नाम लिए ही सही लेकिन इमरान सरकार की शैली सहित पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक पर सवाल दागे हैं। उधर, सियासी विश्लेषकों की मानें तो नवाज शऱीफ के पाकिस्तान की सरजमीं पर आगमन के बाद सियासी भूचाल देखने को मिल सकता है। बहरहाल, आगामी दिनों में पाकिस्तान की सियासी स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का स्वागत करने की इजाजत पीएमएमएल कार्यकर्ताओं को नहीं दी गई थी।