कोरोनावायरस से लड़ने के लिए वुहान में शुरू हो रहा नया अस्पताल

चीन के वुहान में कोरोनावायरस के मरीजों के लिए एक नया अस्पताल आज से शुरू हो रहा है। एक हजार बेड क्षमता वाला ह्यूशेनशान अस्पताल सिर्फ 10 दिनों में बनकर तैयार हो गया है।

Avatar Written by: February 3, 2020 2:52 pm

वुहान। चीन के वुहान में कोरोनावायरस के मरीजों के लिए एक नया अस्पताल आज से शुरू हो रहा है। एक हजार बेड क्षमता वाला ह्यूशेनशान अस्पताल सिर्फ 10 दिनों में बनकर तैयार हो गया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस अस्पताल में चीनी सशस्त्र बलों के 1,400 मेडिकल स्टाफ काम करेंगे और इनमें से कुछ लोग एसएआरएस जैसी बीमारियों से लड़ने का अनुभव भी रखते हैं।

यह अस्पताल क्षेत्र के अन्य अस्पतालों में हुए नुकसान को कम करेगा। इसके अलावा एक और अस्पताल लीशेनशान अस्पताल का निर्माण बुधवार तक पूरा होने वाला है।


राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, चीन में सोमवार को कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 हो गई और 17,205 लोगों में इसकी पुष्टि हो गई और 475 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
चीन में लगभग 1,52,700 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 21,558 संदिग्ध मामले हैं।