newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

China: चीन में फैले नए वायरस से मचा आतंक, लक्षण जान खौफ में आई दुनिया

China: चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज इस संदर्भ में स्पष्टिकरण भी जारी किया। जिसमें कहा गया है कि चीन में बच्चों में निमोनिया के लक्षण बड़े पैमाने पर देखे जा रहे हैं। अब ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब कोई वायरस है की नहीं, तो फिर चीन में बढ़ रही सांस की बीमारियों के बढ़ने के पीछे की वजह क्या है ?

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के जन्मदाता के रूप में पूरी दुनिया में अपनी पहचान स्थापित कर चुके चीन से एक ऐसा वायरस निकलकर सामने आया है, जिसने पूरी दुनिया में पलक झपकते ही हड़कंप मचा दिया है। इस वायरस ने कई देशों को सकते में डाल दिया है। चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज इस संदर्भ में स्पष्टीकरण भी जारी किया। जिसमें कहा गया है कि चीन में बच्चों में निमोनिया के लक्षण बड़े पैमाने पर देखे जा रहे हैं। अब ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब कोई वायरस है की नहीं, तो फिर चीन में बढ़ रही सांस की बीमारियों के बढ़ने के पीछे की वजह क्या है ?

आज इस संदर्भ में चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रवक्ता ने भी बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि फ्लू और अन्य रोगजनकों के कारण देश में सांस संबंधी बीमारियों में वृद्धि देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि सांस की बीमारियों के लिए सामान्य वायरस जैसे इन्फ्लूएंजा वायरस (H9N2), राइनोवायरस, रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस या आरएसवी, एडेनोवायरस रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस या आरएसवी, एडेनोवायरस के साथ-साथ माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया जैसे बैक्टीरिया हैं। ये सभी लंग्स इंफेक्शन के लिए जिम्मेदार होते हैं।

china children fever 1

आपको बता दें कि आज इस संदर्भ में चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़े रेस्पिरेटरी इंफेक्शन मामले में संबंधित डेटा भी मांगा। यही नहीं, चीन ने डेटा देते हुए कहा कि इसमें किसी भी असामान्य रोजजनकों का पता नहीं चला है, लेकिन इस वायरस ने चीन ही नहीं, बल्कि कई देशों में हड़कंप मचा दिया है। अब ऐसे में आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।