नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा अमेरिका झेल रहा है। इस समय वहां संक्रमण का आंकड़ा 40 लाख के करीब पहुंचने वाला है और इस समय भी अमेरिका में मास्क को लेकर एक बहस चल रही है। लंबे वक्त तक सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के दिखने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर किसी के निशाने पर रहे हैं। लेकिन अब मास्क को लेकर उनके तेवर बदलते नजर आ रहे हैं।
लेकिन मंगलवार को उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा कि अगर मास्क पहनना ही देशभक्ति है, तो मुझसे बड़ा देशभक्त कोई नहीं है। विरोधियों को जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने मास्क लगाए एक तस्वीर पोस्ट की।
We are United in our effort to defeat the Invisible China Virus, and many people say that it is Patriotic to wear a face mask when you can’t socially distance. There is nobody more Patriotic than me, your favorite President! pic.twitter.com/iQOd1whktN
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 20, 2020
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘चीन के वायरस को हराने के लिए हम सभी एकजुट हैं, कई लोग कह रहे हैं कि मास्क पहनना ही इस वक्त सबसे बड़ी देशभक्ति है। मेरे से बड़ा देशभक्त कोई नहीं है, आपका पसंदीदा राष्ट्रपति’।
बता दें कि ट्रंप को मास्क ना पहनने के कारण काफी विरोध झेलना पड़ा था। वैसे भी इस साल होने वाले चुनाव से पहले उनकी रेटिंग लगातार निगेटिव जा रही है और हर रेस में वो पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगातार संभलकर कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं।