newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में बढ़े Omicron के केस, ब्रिटेन में डेल्टा का कहर

अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उटाह, नेब्रास्का, मिस्सोरी, पेंसिलवेनिया, न्यूजर्सी और मैरीलैंड में भी ओमिक्रॉन के मरीज मिले। कैलिफोर्निया के अलावा न्यूयॉर्क, हवाई, कोलोराडो और मिनेसोटा में भी मरीज मिले हैं।

वॉशिंगटन। कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैलता जा रहा है। अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं, ब्रिटेन में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट कहर ढा रहा है। इस वैरिएंट के तमाम मरीज पिछले कुछ दिनों में ब्रिटेन में मिले हैं। अमेरिका की बात करें, तो तीन दिन में 11 राज्यों में ओमिक्रॉन के मरीज मिले हैं। कनाडा में इस वैरिएंट के 15 केस मिले हैं। नीदरलैंड में भी ओमिक्रॉन के केस मिलने के बाद पाबंदियां लगाई गई हैं। अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उटाह, नेब्रास्का, मिस्सोरी, पेंसिलवेनिया, न्यूजर्सी और मैरीलैंड में भी ओमिक्रॉन के मरीज मिले। कैलिफोर्निया के अलावा न्यूयॉर्क, हवाई, कोलोराडो और मिनेसोटा में भी मरीज मिले हैं। कनाडा में स्वास्थ्य विभाग ने आशंका जताई है कि वहां ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। कनाडा में इस हालात को देखते हुए वैक्सीन का बूस्टर डोज देने की सिफारिश विशेषज्ञों की कमेटी ने की है।

ब्रिटेन की बात करें, तो वहां के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामले डेल्टा वैरिएंट के कारण बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन के केस ब्रिटेन में 134 मिले हैं। ओमिक्रॉन के कारण जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि महामारी से मौत होने पर बहुत दुख होता है क्योंकि इसे वो रोक नहीं सकतीं।

नीदरलैंड में ओमिक्रॉन केस बढ़ने पर पाबंदियां लगाई गईं। इसके खिलाफ उतरेच शहर में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। लोग सरकार के दबाव का विरोध कर रहे हैं। नीदरलैंड की सरकार ने कहा है कि लोगों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए टीका लगवाना ही पड़ेगा। वहीं, आस्ट्रेलिया में भी तेजी से ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं। सिडनी में 13 केस मिले हैं। क्वींसलैंड में भी एक केस मिला है। उधर, सिंगापुर में स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि ओमिक्रॉन पर वैक्सीन प्रभावी है और ये गंभीर रूप से बीमार नहीं करता है।