newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SCO Meeting: पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले PAK विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो आएंगे भारत, करेंगे SCO समिट में शिरकत

SCO Meeting: ब्रिटेन के कई सांसदों ने भी उक्त डॉक्यूमेंट्री का विरोध किया गया था, लेकिन भारत द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद भी भारत के कई विश्वविद्यालय में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई थी। वहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भट्टो ने इसी गुजरात दंगे का जिक्र कर पीएम मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिस पर बीजेपी की ओर से कड़ी आपत्ति जताई गई थी।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भट्टो गोवा में आयोजित होने जा रहे एससीओ समिट में शामिल होने के लिए भारत यात्रा पर आ रहे हैं। दरअसल, गोवा में विदेश मंत्रियों की समिट का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें सभी सदस्य देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे। बिलावल भुट्टो ऐसे वक्त में भारत यात्रा पर आ रहे हैं, जब दोनों देशों के बीच रिश्तों में कड़वाहट है। ऐसे में समिट में बिलावल किन मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करेंगे। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Bilawal Bhutto Zardari Remark

बता दें कि गत वर्ष दिसंबर माह में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने न्यूयॉर्क स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। दरअसल, बिलावल ने पीएम मोदी के बारे में कहा था कि ओसामा बिन लादेन तो मर गया है, लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है। ध्यान रहे कि अपने इस बयान के जरिए बिलावल ने 2002 के गुजरात दंगों की ओर इशारा किया था। गत वर्ष सुप्रीम कोर्ट गुजरात दंगे मामले में पीएम मोदी को क्लीनचिट दे चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी बीते दिनों बीबीसी की ओर से India: The Modi Question नामक डॉक्यूमेंट्री बनाई गई थी, जिसमें गुजरात दंगे में पीएम मोदी को आरोपी के रूप में पेश किया गया था, जिस पर भारत की ओर से कड़ी आपत्ति जताई गई थी और ब्रिटेन को कड़ी हिदायत दी गई थी कि वो भारत के आंतरिक मामले में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप ना करें।

इतना ही नहीं, ब्रिटेन के कई सांसदों ने भी उक्त डॉक्यूमेंट्री का विरोध किया था, लेकिन भारत द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद भी भारत के कई विश्वविद्यालय में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई थी। वहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने इसी गुजरात दंगे का जिक्र कर पीएम मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिस पर बीजेपी की ओर से कड़ी आपत्ति जताई गई थी। उधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बिलावल को कड़ी फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि जिस देश ने ओसामा बिन लादेन अपने यहां प्रश्रय दी और जिसने संसद में हमला किया, उसे उपदेश देने का कोई नैतिक हक नहीं है।

bilawal bhutto

कैसे हैं भारत-पाकिस्तान के रिश्ते 

यूं तो भारत पाकिस्तान के बीच रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे, लेकिन इसके बावजूद भी कई बार दोनों देशों के बीच रिश्तों में मिठास पैदा करने की कोशिश की जाती रही है, लेकिन आज तक इसमें कभी सफलता नहीं मिली। 2014 के बाद पीएम मोदी ने सत्ता की चाबी अपने हाथ में संभालने के बाद पाकिस्तान के साथ रिश्तों को दुरूस्त करने की कोशिश की। उन्होंने दो मर्तबा पाकिस्तान का दौरा भी किया, लेकिन पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी बिगड़ गए। अब ऐस में जब बिलावल भारत यात्रा पर आ रहे हैं, तो ऐसे में दोनों देशों के बीच रिश्ते आगामी दिनों में दोनों देशों के रिश्तों में इसका क्या असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।