newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Crisis: 21 दिन में दिवालिया हो सकता है पाकिस्तान, सिर्फ इतने दिन का बचा है खर्चा

Pakistan Crisis: बता दें कि पाकिस्तान में पहले से ही हाय-तौबा मची हुई है। पाकिस्तान में महंगाई आसमान छूती जा रही है। ऐसे में पाकिस्तान के पास सिर्फ 21 दिनों का आयात बिल चुकाने के पैसे बचे हुए है। इसके बाद पाकिस्तान न तो खाने-पीने की वस्तुओं के साथ ईधन भी जुटने पाने में सक्षम रहेगा। 

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हालात खस्ता हो चुकी है। इस वक्त पाकिस्तान बुरे दौर से गुजर रहा है। वहां मंहगाई इस कदर आसमान को छू रही है कि आम आदमी को दो जून की रोटी भी सही से नसीब नहीं हो पा रहा है। पाकिस्तान में आटा चावल के लिए लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच पाकिस्तानी के कंगाली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। 21 दिन में पाकिस्तान दिवालिया घोषित हो सकता है। बता दें कि शहबाज शरीफ के खजाने में 3 अरब डॉलर ही बचा है। इस रकम से पाकिस्तान अगले तीन हफ्ते यानी 21 दिन बाहर से चीजों को आयात कर सकता है।

Shahbaz Shrif

उसके बाद पाकिस्तान में हालात इस कदर हो जाएगे। कि वो जरूरी चीजों को भी बाहर से नहीं मांगवा सकेगा। बता दें कि पाकिस्तान में पहले से ही हाय-तौबा मची हुई है। पाकिस्तान में महंगाई आसमान छूती जा रही है। ऐसे में पाकिस्तान के पास सिर्फ 21 दिनों का आयात बिल चुकाने के पैसे बचे हुए है। इसके बाद पाकिस्तान न तो खाने-पीने की वस्तुओं के साथ ईधन भी जुटने पाने में सक्षम रहेगा।

Pakistan

ज्ञात हो कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस कदर लड़खड़ा चुकी है कि आम आदमी की जीना मुहाल हो चुका है। इससे पहले पाकिस्तान काफी वक्त से इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF से 57 हजार करोड़ रुपये का बेलआउट पैकेज के लिए गिड़गिड़ा रहा है। लेकिन पाकिस्तान की इस गुहार का असर IMF पर नहीं हुआ है और बिना बेलआउट पैकेज के ही खाली हाथ लौटना पड़ा था।