newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पाकिस्तान को मिला नया कप्तान, शहबाज शरीफ होंगे नए वजीर-ए-आजम 

Pakistan : मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, शहबाज आज रात आठ बजे विधिवत रूप से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होने के लिए शपथ ग्रहण करेंगे और इसके बाद वे संयुक्त रूप से देश के नाम संबोधन भी करेंगे। ध्यान रहे कि विपक्षी दलों के पास शहबाज के अलावा और कोई चेहरा नहीं था, लिहाजा आखिर में उनके नाम पर ही दांव आजमाया गया है। ऐसे में अब देखना होगा कि वे अपने कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान को किस दशा व दिशा में लेकर जाते हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान  में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच खबर है कि शहबाज शरीफ के पक्ष में 174 वोट डाले गए हैं। ऐसे में उनका वजीर-ए-आजम की कुर्सी पर आसीन होना तय माना जा रहा है। वे पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं। शहबाज पाकिस्तान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी मुस्लिम लीग के अध्यक्ष भी हैं। वजीर-ए-आजम की कुर्सी पर विराजमान होने से पहले वे कल तक नेशनल अंसेबली में विपक्षी दलों के नेता थे। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, शहबाज आज रात आठ बजे विधिवत रूप से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होने के लिए शपथ ग्रहण करेंगे और इसके बाद वे संयुक्त रूप से देश के नाम संबोधन भी करेंगे। ध्यान रहे कि विपक्षी दलों के पास शहबाज के अलावा और कोई चेहरा नहीं था, लिहाजा आखिर में उनके नाम पर ही दांव आजमाया गया है। ऐसे में अब देखना होगा कि वे अपने कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान को किस दशा व दिशा में लेकर जाते हैं।

ध्यान रहे कि विगत कई दिनों से पाकिस्तान में राजनीतिक संकट का दौर जारी रहा था। विपक्षी दलों के नेताओं ने महंगाई समेत भ्रष्टाचार सरीखे मसलों को ध्यान में रखते हुए इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। जिसमें विपक्षी दल नेता शहबाज शरीफ के पक्ष में 174 वोट देकर उन्हें पाकिस्तान की कमान सौंप दी है।

बहरहाल, आज रात आठ बजे देने जा रहे अपने संबोधन में किन-किन मसलों का जिक्र करते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। इसके अलावा जो मसले भारत-पाकिस्तान के साझा हितों को प्रभावित करते हुए आए हैं, उस पर उनकी क्या राय रहती है। यह देखने वाली बात होगी।