इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान कई बार आरोप लगा चुके हैं कि शहबाज शरीफ की मौजूदा सरकार उन्हें जान से मरवाना चाहती है। अब शहबाज शरीफ की सरकार में गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने जो बयान दिया है, वो इमरान खान के आरोपों की एक तरह से पुष्टि कर रहा है। राणा सनाउल्लाह ने धमकी के अंदाज में न्यूज चैनल से कहा कि अब इमरान खान और हमारी पार्टी पीएमएल-एन आपस में सबसे बड़े दुश्मन हैं। इमरान खान ने पाकिस्तान की सियासत वहां पहुंचा दी है, जहां या तो वो मारे जाएंगे या हम। राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पीएमएल-एन का अस्तित्व खतरे में हैं। हम हिसाब बराबर करने उसके (इमरान खान) खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं।
राणा सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान खान ने पाकिस्तान की सियासत को दुश्मनी में बदल दिया है। इमरान अब हमारा दुश्मन है और उससे वैसा ही सलूक किया जाएगा। जब राणा सनाउल्लाह से पूछा गया कि आपके बयान से तो पाकिस्तान में अराजकता फैल सकती है, तो उन्होंने कहा कि हमारे मुल्क में पहले से ही अराजकता का माहौल है। पाकिस्तान के गृहमंत्री के बयान पर इमरान खान की पार्टी पीटीआई और इमरान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। फवाद ने कहा कि सत्तारूढ़ पीएमएल-एन गठबंधन से इमरान खान की जान को खतरा है। उन्होंने पूछा कि राणा सनाउल्लाह सरकार चला रहे हैं या गिरोह।
उधर, इमरान खान की पार्टी ने राणा सनाउल्लाह के बयान का संज्ञान लेने का पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है। पीटीआई की तरफ से कहा गया है कि ये बयान जाहिर करता है कि इमरान खान की जान को बड़ा खतरा है। पीटीआई नेता शिरीन मजारी ने इसे जानलेवा मंशा करार दिया है। उन्होंने राणा सनाउल्लाह को बदमाशों के काफिले का गृहमंत्री भी करार दिया। इमरान खान पर नवंबर 2022 में पंजाब प्रांत के वजीराबाद में गोली चली थी। तब इमरान ने आरोप लगाया था कि राणा सनाउल्लाह उनकी जान लेना चाहते हैं।