नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान के रिश्ते कभी ठीक नहीं रहे। हमेशा पाकिस्तान ऐसी हरकत करता आया है, जिससे हमारे देश के नागरिकों और व्यवस्था को नुकसान पहुंचाता है। सीमा से सटे राज्यों में पाक के आतंकी संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं लेकिन हमारी सुरक्षा एजेंसी और देश की सेवा में समर्पित जवान अपनी जान पर खेलकर सारी गतिविधियों को नाकाम कर देते हैं। पंजाब और उससे सटे इलाकों में पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजता है और पकड़े जाने पर नकार देता है लेकिन अब पहली बार पाक ने अपनी करतूत को मीडिया के सामने कबूल किया हैं।
पाक के बड़े अधिकारी ने किया खुलासा
पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पाकिस्तानी मीडिया के सामने इस बात का कबूलनामा किया है कि पाकिस्तान भारत में ड्रोन की सहायता से ड्रग्स सप्लाई करता है। अधिकारी का नाम मोहम्मद अहमद खान है, जोकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष रक्षा सहायक हैं। अधिकारी ने टीवी के सामने कहा कि पाकिस्तानी शहर कसूर जरिए तस्कर हाई-टेक तरीके से बड़ी संख्या में पंजाब में ड्रग्स भेज रहे हैं। बता दें कि पंजाब और कसूर शहर काफी पास-पास हैं, दोनों की सीमाएं काफी नजदीक है। तस्कर इसी सीमा के जरिए अपनी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।
इंटरव्यू में किया खुलासा
मलिक मोहम्मद अहमद खान ने कसूर शहर में वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। इस वीडियो को पत्रकार हामिद मीर ने पोस्ट किया है, उसमें पत्रकार सवाल कर रहा है कि क्या पाकिस्तान से भारत में अवैध तरीके से ड्रग्स भेजा जा रहा है। इसका जवाब देते हुए अधिकारी ने कहा कि जी हां, बिल्कुल ऐसा हो रहा है। हाल ही में ऐसे 2 ड्रोन पकड़े गए हैं, जिसमें 10-10 किलो ड्रग्स ड्रोन के जरिए भारत भेजे जा रहे थे। हम लोग ऐसी गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हैं और रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
#BREAKING: Top Pakistan Government officer confesses on live TV that Pakistan is sending drones to India with drugs. Same drones also deliver ammunition to terrorists.
Malik Mohd Ahmad Khan, Special Assistant on Defence to Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif made the remarks… pic.twitter.com/nANoVxqhdm
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 28, 2023