newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: भारत के एक और हमले की आशंका में कांप रहा पाकिस्तान, पूर्व राजनयिक बासित का आया Video

अब्दुल बासित ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को भी एससीओ बैठक में हिस्सा लेने भारत जाना है। चर्चा इसकी भी है कि भारत इस हमले के बाद बिलावल को दिया गया न्योता वापस ले सकता है।

इस्लामाबाद। पुंछ में बीते दिनों हुए आतंकी हमले में सेना के 5 जवानों की शहादत से पाकिस्तान कांप रहा है। पाकिस्तान को लग रहा है कि भारत एक बार फिर उस पर सर्जिकल या एयर स्ट्राइक कर सकता है। ये बात भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एक वीडियो में कही है। हालांकि, बासित ने पुंछ में आतंकी हमले में सेना के 5 जवानों की शहादत को सही भी ठहराया है। भारत के घोर विरोधी बासित ने कहा है कि सेना पर हमला किया गया, न कि किसी आम आदमी को निशाना बनाया गया। बासित ने एक वीडियो में ये बात कही है। बासित ने सेना के ट्रक पर हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत जायज भी ठहरा दिया। हालांकि, उनको ये डर भी सता रहा है कि पुंछ में सेना पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत एक बार फिर पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। बता दें कि पुंछ में 20 अप्रैल को भारतीय सेना के ट्रक पर पीएएफएफ संगठन के आतंकियों ने हमला किया था। पीएएफएफ, लश्कर-ए-तैयबा का ही अनुषांगिक संगठन है।

abdul basit 2

बासित ने अपने वीडियो में कहा कि पाकिस्तान में लोग अब चर्चा कर रहे हैं कि क्या भारत एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक करेगा। अब्दुल बासित ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को भी एससीओ बैठक में हिस्सा लेने भारत जाना है। चर्चा इसकी भी है कि भारत इस हमले के बाद बिलावल को दिया गया न्योता वापस ले सकता है। बासित ने कहा कि हालांकि, उनको नहीं लगता कि भारत ऐसा कुछ करेगा। बासित ने कहा कि भारत अभी तो शायद हमला न करे, लेकिन अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले फिर हमला कर सकता है।

पुंछ में हुए हमले को बासित ने अपने पुराने अंदाज में सही ठहराने की कोशिश इस वीडियो में की। उन्होंने कहा कि जिसने भी इसे किया, चाहे वो मुजाहिदीन हो या कोई और। उन्होंने नागरिकों की जगह सेना को निशाना बनाया है। ऐसा करने वाले वैध संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत जानता है कि हम कहां खड़े हैं। अगर आप आंदोलन कर रहे हैं, तो आप नागरिकों की जगह सेना को निशाना बना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय कानून इसकी मंजूरी भी देते हैं। पुंछ के भिंबर गली के पास हमले के दौरान आतंकियों ने सेना के ट्रक पर आईईडी लगा दी थी। उन्होंने फायरिंग भी की थी। जवानों के शहीद होने के बाद उनके हथियार भी लूट लिए थे। पीएएफएफ ने इस हमले के फोटो भी जारी किए थे। इन आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना बड़ा अभियान चला रही है।