
नई दिल्ली। भारत के कई जगहों पर हमला करके पाकिस्तान बुरा फंस गया है। एक तरफ तो भारतीय सेना ने पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोंस को को हवा में नष्ट कर उसकी मंशा पर पानी फेर दिया, साथ ही जवाबी हमला करके पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के एक सांसद ने संसद में अपने ही देश की सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बुजदिल करार देते हुए गीदड़ से उनकी तुलना कर दी। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सांसद शाहिद अहमद ने कहा कि हमारे वजीरेआला के अंदर इतनी भी हिम्मत नहीं है कि वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम तक ले सकें।
In an outburst, a Pakistani MP slammed Prime Minister Shehbaz Sharif as ‘Buzdil’ (coward), accusing him of lacking the courage to even utter Prime Minister @narendramodi‘s name. The MP laments that Pakistan’s army is demoralized and the nation stands helpless, unable or unwilling… pic.twitter.com/s6EjlDDlj3
— DD News (@DDNewslive) May 9, 2025
पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि मुझे टीपू सुलतान की बात याद आ रही है। उन्होंने कहा था कि अगर एक लश्कर जिसका सरदार शेर हो और लश्कर में बाकी सब भले ही गीदड़ हों तो वो भी शेर की तरह लड़ते हैं। लेकिन अगर लश्कर में सब शेर हों मगर उनका सरदार गीदड़ हो तो शेर भी गीदड़ हो जाते हैं। वो जंग नहीं लड़ सकते। इस वक्त सरहद पर खड़ा हमारा वो फौजी जो अपने देश की सरकार से उम्मीद रखता है, मगर जब वजीरेआजम बुजदिल हो वो मोदी का नाम ना ले सके तो वो बॉर्डर पर लड़ने वाले जवान को क्या पैगाम देगा।
एक दिन पहले ही पाकिस्तान के एक और सांसद और पूर्व मेजर ताहिर इकबाल तो संसद में रो दिए थे। उन्होंने मौजूदा हालात का जिक्र करते हुए कहा था कि मैं अपनी कौम से कहता हूं कि सब मिलकर चलो। हम अपने रब से दुआ करते हैं कि हम सबकी हिफाजत करें, इस मुल्क की रक्षा करें। बता दें कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसने भारत के आम लोगों को निशाना बनाने के लिए कई मिसाइल और ड्रोन अटैक किए मगर भारतीय सेना ने सभी अटैक फेल कर दिए।