newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan Arrest Row: पाकिस्तान पुलिस इमरान खान की हत्या करना चाहती है, पूर्व पीएम ने ट्वीट कर किया दावा

Imran Khan Arrest Row: पूर्व पीएम इमरान खान ने एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उनके समर्थक पुलिस द्वारा यूज किए कारतूस को दिख रहे है। वीडियो में समर्थक कह रहा है कि पुलिस हम पर गोलियां चला रहे थे। पीटीआई समर्थकों का कहना है कि पुलिसवालों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और वहां से भगाया।

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान में भारी बवाल मचा हुआ है। तोशखाना केस इमरान खान के लिए गले की फांस बन गया है। उन्होंने गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस कल लाहौर पहुंची। लेकिन करीब 20 घंटे गुजर जाने के बाद भी पाकिस्तान पुलिस पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार नहीं कर सकी। लाहौर में इमरान खान के घर के बाहर समर्थकों का हुजूम लग गया। इमरान खान की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद उनकी पार्टी के समर्थकों ने रातभर कई जगहों पर जमकर बवाल काटा। इतना ही नहीं पीटीआई समर्थकों ने पुलिस पर पेट्रोल बम और पथराव भी किया। कई जगहों पर आगजनी भी की। वहीं समर्थकों को काबू करने के लिए पुलिस ने उन पर आंसू गैस भी छोड़े। लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी पुलिस अब भी तक इमरान खान को गिरफ्तार नहीं कर पाई। इसी बीच गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने एक बड़ा दावा किया है। पीटीआई प्रमुख ने बुधवार को एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपहरण और फिर हत्या करने की बात कही है।

पूर्व पीएम इमरान खान ने एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उनके समर्थक पुलिस द्वारा यूज किए कारतूस को दिख रहे है। वीडियो में समर्थक कह रहा है कि पुलिस हम पर गोलियां चला रहे थे। पीटीआई समर्थकों का कहना है कि पुलिसवालों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और वहां से भगाया। वहीं गिरफ्तारी की आशंका के बीच इमरान खान ने 18 मार्च को कोर्ट में पेश होने की बात कही।

इमरान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, ”स्पष्ट रूप से मेरी “गिरफ्तारी” का दावा महज नाटक था क्योंकि असली मंशा अपहरण और हत्या करना है। उन्होंने अब आंसू गैस और पानी की बौछारों के बाद लाइव फायरिंग का सहारा लिया है। मैंने कल शाम एक मुचलके पर हस्ताक्षर किए, लेकिन DIG ने इसे लेने से भी इनकार कर दिया। उनकी दुर्भावनापूर्ण मंशा पर कोई संदेह नहीं है।”

इससे पहले इमरान खान ने एक वीडियो संदेश जारी किया था जिसमें पीटीआई प्रमुख ने कहा कि, जब मैं जेल चला जाऊंगा। तो कौम शो जाएंगी। आपको इनको गलत साबित करना है। आपने साबित करना है कि जिंदा कौम है।