नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान में भारी बवाल मचा हुआ है। तोशखाना केस इमरान खान के लिए गले की फांस बन गया है। उन्होंने गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस कल लाहौर पहुंची। लेकिन करीब 20 घंटे गुजर जाने के बाद भी पाकिस्तान पुलिस पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार नहीं कर सकी। लाहौर में इमरान खान के घर के बाहर समर्थकों का हुजूम लग गया। इमरान खान की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद उनकी पार्टी के समर्थकों ने रातभर कई जगहों पर जमकर बवाल काटा। इतना ही नहीं पीटीआई समर्थकों ने पुलिस पर पेट्रोल बम और पथराव भी किया। कई जगहों पर आगजनी भी की। वहीं समर्थकों को काबू करने के लिए पुलिस ने उन पर आंसू गैस भी छोड़े। लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी पुलिस अब भी तक इमरान खान को गिरफ्तार नहीं कर पाई। इसी बीच गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने एक बड़ा दावा किया है। पीटीआई प्रमुख ने बुधवार को एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपहरण और फिर हत्या करने की बात कही है।
In pictures: Supporters of Pakistan’s former PM Imran Khan, who failed to appear in court on charges misusing his powers and has arrest warrant, hurl back tear gas shells fired by riot police officers to prevent them arresting Khan pic.twitter.com/tmALmzHtQs
— TRT World Now (@TRTWorldNow) March 15, 2023
पूर्व पीएम इमरान खान ने एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उनके समर्थक पुलिस द्वारा यूज किए कारतूस को दिख रहे है। वीडियो में समर्थक कह रहा है कि पुलिस हम पर गोलियां चला रहे थे। पीटीआई समर्थकों का कहना है कि पुलिसवालों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और वहां से भगाया। वहीं गिरफ्तारी की आशंका के बीच इमरान खान ने 18 मार्च को कोर्ट में पेश होने की बात कही।
Typical Pakistan!
Security forces open fire on Imran Khan’s supporters being used as human shields by Khan who’s hiding inside his home to avoid arrest.
Khan’s close aides claim Khan isn’t scared of jail but lizards and cockroaches that he saw there when he was last imprisoned. pic.twitter.com/5I8Yyh2ymB
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) March 15, 2023
इमरान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, ”स्पष्ट रूप से मेरी “गिरफ्तारी” का दावा महज नाटक था क्योंकि असली मंशा अपहरण और हत्या करना है। उन्होंने अब आंसू गैस और पानी की बौछारों के बाद लाइव फायरिंग का सहारा लिया है। मैंने कल शाम एक मुचलके पर हस्ताक्षर किए, लेकिन DIG ने इसे लेने से भी इनकार कर दिया। उनकी दुर्भावनापूर्ण मंशा पर कोई संदेह नहीं है।”
Clearly “arrest” claim was mere drama because real intent is to abduct & assassinate. From tear gas & water cannons, they have now resorted to live firing. I signed a surety bond last evening, but the DIG refused to even entertain it. There is no doubt of their mala fide intent. pic.twitter.com/5LZtZE8Ies
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 15, 2023
इससे पहले इमरान खान ने एक वीडियो संदेश जारी किया था जिसमें पीटीआई प्रमुख ने कहा कि, जब मैं जेल चला जाऊंगा। तो कौम शो जाएंगी। आपको इनको गलत साबित करना है। आपने साबित करना है कि जिंदा कौम है।