दुनिया
Video : पाक की सिंध असेंबली में इमरान की पार्टी के नेताओं ने आपस में ही चलाये जमकर ‘लात-घूंसे’
Pakistan Senate Elections: इमरान खान(Imran Khan) की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के तीन सदस्यों ने ऐलान कर दिया कि वो अपनी मर्जी से ही मतदान करेंगे, किसी की बात नहीं मानेंगे।
नई दिल्ली। पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क, जहां से आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वीडियो सामने आता रहता है, जिससे उसकी खूब फजीहत होती है। ऐसे में अब पाकिस्तान के सिंध असेंबली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें असेंबली के अंदर एक ही पार्टी के नेता आपस में ही जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल पूरा मामला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सिंध विधानसभा का है। जहां इमरान खान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेताओं में आपस में ही जमकर मारपीट हो गई। ये सब तब हुआ जब सिंध की विधानसभा में सत्र चल रहा था। सत्र के दौरान नेताओं में जमकर लात-घूंसे चले, माहौल इस कदर खराब हो गया कि, वहां मौजूद महिला नेताओं को जान बचाकर भागना पड़ा। दरअसल बीते दिन सीनेट चुनावों को लेकर सिंध विधानसभा में मतदान होना था।
ऐसे में इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के तीन सदस्यों ने ऐलान कर दिया कि वो अपनी मर्जी से ही मतदान करेंगे, किसी की बात नहीं मानेंगे। उनका मतलब साफ था कि, वो पार्टी के निर्देश के खिलाफ किसी और को वोट करने की बात कर रहे थे। इसी बात को लेकर उन्ही की पार्टी के बाकी के नेता नाराज हो गए, और नौबत मारपीट तक आ गई।
वीडियो-
سندھ اسیمبلی- تماشائے اہل کرم دیکھتے ہیں-#SindhAssembly pic.twitter.com/UpyT6weoTR
— Ashfak Azar (@AshfakA) March 2, 2021
इसको लेकर पार्टी के बाकी सदस्य ऐसे खफा हुए कि विधानसभा के अंदर ही बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि नौबत लात-घूंसे चलने तक पर आ गई।
Scenes when three dissident PTI MPAs attended Sindh Assembly ahead of Senate elections pic.twitter.com/sOZigAHqUA
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) March 2, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक और वीडियो में पाकिस्तान की महिला विधायक भागती हुई नजर आ रही है। पीपीपी की नेता शर्मिला फारुकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।