
नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से भारतीय एयरबेस को तबाह किए जाने समेत तमाम प्रकार के झूठे दावे किए जा रहे हैं। पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने झूठी रिपोर्ट का सहारा लेते हुए पाकिस्तानी सेना की तारीफ की थी। हालांकि पाकिस्तान की मीडिया ने ही इशाक डार के दावे की पोल खोल दी। इशाक डार ने संसद में दिए भाषण के दौरान यूके के अखबार ‘द डेली टेलीग्राफ’ की खबर का हवाला दिया जिसमें पाकिस्तानी वायुसेना को आसमान का राजा बताया गया था। बाद में पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अपने फैक्ट चेक में बताया कि द डेली टेलीग्राफ के जिस सोशल मीडिया पेज के जरिए खबर का हवाला दिया, वो फेक है।
डॉन ने बताया कि सोशल मीडिया पर द डेली टेलीग्राफ का फेक पेज बनाया गया जो संभवत: एआई की मदद से बनाया गया और उसी फेक पेज की फेक न्यूज का इशाक डार ने हवाला दिया। इसी के साथ डॉन ने अपने दावे की पुष्टि करने के लिए उस दिन के द डेली टेलीग्राफ के ओरिजिनल पेज की फोटो भी शेयर की है जिसमें ऐसी कोई खबर नहीं प्रकाशित की गई जिसका हवाला इशाक डार दे रहे थे। उधर, अपने ही देश की मीडिया के द्वारा सच्चाई बताए जाने से इशाक डार और पाकिस्तान सरकार की दुनिया भर के सामने एक बार फिर फजीहत हो रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स भी पाकिस्तान सरकार के झूठे दावे पर मजे ले रहे हैं। बता दें भारत ने पाकिस्तान में जवाबी हमले करते हुए उसके एयरबेस समेत सैन्य ठिकानों पर भारी क्षति पहुंचाई है। मगर पाकिस्तान दुनिया के सामने अपनी झूठी वाहवाही के लिए किस्से गढ़ रहा है। इससे पहले पीएम मोदी ने भी पंजाब के आदमपुर एयरबेस जाकर पाकिस्तान के झूठे दावे की पोल खोली थी। दरसअल पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को तबाह कर दिया है।