
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान भले ही पहले एक थे लेकिन तब और अब में काफी अंतर है। दोनों देशों को देखा जाए तो भारत आज दुनिया भर में अपने तीव्र विकास के लिए जाना जाता है। भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है लेकिन पाकिस्तान काफी पीछे रह गया है। आतंक के पनाहगाह के नाम से मशहूर पाकिस्तान न तो राजनीतिक रूप से मजबूत है और न ही आर्थिक रूप से। पाकिस्तान की स्थिति ऐसी है कि उसे दूसरे देशों से कर्ज मांग कर गुजारा करना पड़ रहा है।
पाकिस्तान के इन्हीं हालातों से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सना अमजद का है। वीडियो में वो वहां (पाकिस्तानी लोग) की आवाम से सवाल करते हुए नजर आ रही है कि पाकिस्तान की स्थिति क्या है, पाकिस्तान क्यों पीछे रह गया है साथ ही यूट्यूबर सना अमजद वीडियो में ये भी पूछती हैं कि क्या पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ भारत और नरेंद्र मोदी की तरक्की से घबरा गए हैं।
अपने देश इकोनॉमी को लेकर क्या बोले पाकिस्तान वासी
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद अलग-अलग लोगों से पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति पर बात कर रही हैं। पाकिस्तान की इकोनॉमी को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब एक शख्स कहता है कि यहां कि इकॉनमी क्या है वो समझ ही नहीं आ रही। ज्यादातर कंपनियां बंद हो चुकी हैं। न तो लोगों के पास पैसा बचा है, न ही सरकार के पास। आगे शख्स पाकिस्तानी सिस्टम (सरकार) को लेकर कहता है कि देश की इस हालत के पीछे सिस्टम का हाथ है। अगर सिस्टर ही काम सही से नहीं करेगा तो देश से क्या उम्मीद की जाएगी।
भारत और मोदी की तरक्की से घबराते हैं पाकिस्तानी PM?
आगे वीडियो में जब पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर ये सवाल करती हैं कि, ‘क्या भारत और मोदी की तरक्की से पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ घबराते हैं?’…तो इसपर शख्स जवाब देते हुए कहता है कि हां…घबराना बनता भी है। शख्स पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ के घबराने की वजह बताते हुए कहता है कि दोनों देश एक ही समय पर आजाद हुए लेकिन अब दोनों में काफी अंतर है। भारत काफी आगे निकल गया है हर क्षेत्र में लेकिन पाकिस्तान वहीं का वहीं है। इस तरह से देखा जाए तो साफ है कि पाकिस्तानी आवाम खुद इस बात को मानती है कि उनके देश के मुकाबले भारत की सरकार काफी मजबूती से काम कर रही है।