newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maulana Tariq Jameel: पाकिस्तान के प्रसिद्ध धार्मिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

Maulana Tariq Jameel: खुद उनके बेटे यूसुफ जमील ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और कहा कि उनके दिल का दौरा पड़ने के बाद पिता को कनाडा (Canada) में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। बता दें, मौलाना तारिक जमील (Maulana Tariq Jameel Health) पाकिस्तान के प्रसिद्ध धार्मिक स्कॉलर हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रसिद्ध धार्मिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील (Maulana Tariq Jameel) इस वक्त अस्पताल में है। बीते दिन मंगलवार को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। खुद उनके बेटे यूसुफ जमील ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और कहा कि दिल का दौरा पड़ने के बाद पिता को कनाडा (Canada) में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। बता दें, मौलाना तारिक जमील (Maulana Tariq Jameel Health) पाकिस्तान के प्रसिद्ध धार्मिक स्कॉलर हैं। कई मुस्लिम क्रिकेटर्स भी मौलाना तारिक जमील को मानते हैं।

Maulana Tariq Jameel आमिर

एक्टर आमिर खान भी करते हैं फॉलो

तारिक जमील के फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है, कई मुल्कों में उनके चाहने वाले हैं। खासकर भारत और पाकिस्तान से उन्हें लोगों का प्यार मिलता है। भारतीय एक्टर आमिर खान भी उन्हें काफी मानते हैं। कहा जाता है कि एक्टर संग उनके काफी करीबी रिश्ते हैं। जब आमिर खान हज के लिए गए थे तो उस वक्त उन्होंने तारिक जमील संग घंटों बात की थी।

कैसी है अब तारिक जमील की सेहत

बेटे यूसुफ जमील ने मौलाना तारिक जमील के सेहत का अपडेट देते हुए कहा है कि अस्पताल में इलाज के बाद उनकी सेहत में काफी सुधार आया है। अब उनकी हालत स्थिर है। बेटे यूसुफ जमील ने एक वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट करते हुए बताया था कि दोपहर 1:00 बजे (पाकिस्तान का समय) पिता को सीने दर्द उठा था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

Maulana Tariq Jameel आमिर.

अफवाहें फैलाने से बचें- यूसुफ जमील

बेटे यूसुफ जमील ने लोगों से सोशल मीडिया पर अपील भी की है कि उनके पिता को लेकर अफवाहें न फैलाई जाए। सोशल मीडिया पर मौलाना तारिक जमील की सेहत को लेकर लोग परेशान नजर आ रहे हैं और उनकी सेहत को लेकर दुआ मांग रहे हैं।