
कोलंबो। श्रीलंका में बीती रात से आज सुबह 5 बजे तक लगे कर्फ्यू के बाद अभी फिलहाल राजधानी कोलंबो समेत देश के किसी अन्य हिस्से में ताजा बवाल की सूचना नहीं है। वहीं, खबर ये आ रही है कि देश से फरार होकर पत्नी के साथ मालदीव गए पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अब वहां से सिंगापुर चले गए हैं। उधर, देश की खराब माली हालत के दौर में मदद करने के लिए श्रीलंका के लोग और नेता भारत की मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने भारत से इस मामले में और सहयोग देने और देश को बचाने की गुहार लगाई है।
श्रीलंका की निजी मीडिया कंपनियों के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देर रात एक निजी जेट से सिंगापुर चले गए। उन्होंने मालदीव की संसद के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से निजी जेट दिलाने का आग्रह किया था। मीडिया के मुताबिक श्रीलंका में मौजूदा हालात को देखते हुए गोटाबाया और उनकी पत्नी सिंगापुर जाने के लिए कॉमर्शियल विमान में और यात्रियों के साथ सफर नहीं करना चाहते थे। नशीद से गोटाबाया ने इसलिए मदद मांगी, क्योंकि जब नशीद अपने देश से निर्वासन पर थे, तो श्रीलंका ने ही उन्हें शरण दी थी।
उधर, कोलंबो में तमाम लोगों ने भारतीय मीडिया से कहा कि आपके देश ने हमारी काफी मदद की है। उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ की और देश को बचाने के लिए हस्तक्षेप करने को भी कहा। वहीं, देश के नए राष्ट्रपति की रेस में आगे चल रहे विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने भी भारत की तारीफ की और चीन पर खूब बरसे। प्रेमदासा ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में चीन ने श्रीलंका की कोई मदद नहीं की। जबकि, भारत ने इस संकट के दौर में ईंधन, अनाज और दवा पहुंचाकर आम श्रीलंकाई नागरिकों की मदद के लिए दोनों हाथ खोल दिए। प्रेमदासा ने पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारत की जनता को धन्यवाद दिया है।