Connect with us

दुनिया

Sushmita Shukla : भारतीय मूल के लोगों का जलवा कायम, फेडरल रिजर्व की प्रथम उपाध्यक्ष बनीं सुष्मिता शुक्ला

Published

नई दिल्ली। भारतीय मूल के लोग दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। हाल ही में ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने गए और अब भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला को न्यूयॉर्क में फेडरल रिजर्व बैंक की प्रथम उपाध्यक्ष (फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट) एवं मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। अब वह इस प्रतिष्ठित केंद्रीय बैंक की दूसरी सबसे बड़ी अधिकारी बन गई हैं। न्यूयॉर्क स्थित केंद्रीय बैंक द्वारा दिए गए एक बयान में बताया गया कि सुस्मिता शुक्ला की नियुक्ति को फेडरल रिजर्व सिस्टम के निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है। शुक्ला (54) को न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल ने प्रथम उपाध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया है और यह नियुक्ति मार्च 2023 से प्रभावी होगी।

मीडिया से बात करते हुए सुष्मिता शुक्ला ने एक बयान में कहा कि वह अध्यक्ष चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस अहम संस्थान के समर्पित नेतृत्व को समर्थन देने और इसकी महत्वपूर्ण गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए मैं अपने पूरे अनुभव का प्रयोग करूंगी।’’

इसके अलावा सुष्मिता शुक्ला की नियुक्ति पर केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जॉन विलियम्स ने कहा कि शुक्ला ऊर्जा से भरी, प्रेरणादायी और बहुत ही प्रभावीशाली हैं जो बैंक में अपना लंबा अनुभव लेकर हमारे साथ जुड़ने आ रही हैं। आगे बात करते हुए विलियम्स ने कहा कि शुक्ला को प्रौद्योगिकी और नवाचार विधियों का गहन ज्ञान है और वह विविध तथा समावेशी संस्कृति बनाने को लेकर बहुत उत्साही प्रकृति की हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर मौजूद शुक्ला के विवरण में बताया गया है कि उन्हें बीमा उद्योग का करीब 20 वर्ष का अनुभव है और वह नेतृत्व की विभिन्न भूमिकाओं में कार्य कर चुकी हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement