इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सरकार एक तरफ कटोरा लेकर भीख मांगती घूम रही है। वहीं, अपने देश की जनता पर भी महंगाई का बम लगातार फोड़ती रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर पाकिस्तान के लोगों पर सरकार ने महंगाई का बम फोड़ा है। महंगाई का ये बम पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफे के तौर पर फटा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने सोमवार आधी रात से पेट्रोल की कीमत में 9.99 रुपए और हाई स्पीड डीजल पर 6.18 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।
पाकिस्तान में अब पेट्रोल 275.60 रुपए प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल 283.63 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। 15 दिन पहले ही पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी। उस वक्त पेट्रोल की कीमत में 7 रुपए और डीजल की कीमत में 9 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल पर सरकार करीब 77 रुपए का टैक्स भी वसूलती है। फिलहाल दोनों पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में बढ़ोतरी के कारण महंगाई और बढ़ने के आसार हैं। पाकिस्तान में रोजमर्रा की जरूरत की चीजों जैसे आटा, दाल, चीनी वगैरा लगातार महंगी होती जा रही हैं। इनके रेट कम करने की दिशा में अब तक सरकार कोई बड़ा कदम उठाती नहीं दिखी। हालांकि, पंजाब प्रांत में मरियम नवाज शरीफ की सरकार ने नानबाई के यहां बनने वाली रोटी के रेट जरूर तय किए हैं।
पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से कर्ज लेकर अपना काम चला रहा है। उसने पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ से 3 अरब डॉलर का कर्ज लिया था। बीते दिनों ही मुद्रा कोष से पाकिस्तान सरकार ने और 7 अरब डॉलर कर्ज लेने का समझौता किया है। इसके तहत पाकिस्तान की सरकार को टैक्स की दरों को बढ़ाने के साथ कई और जनविरोधी फैसले भी लेने होंगे। ऐसे में पाकिस्तान के आम लोगों पर ज्यादा मुसीबत आएगी। पाकिस्तान में पहले ही बिजली की दरों में काफी इजाफा किया जा चुका है।