newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Global Leader Approval Ratings: PM मोदी का दबदबा, ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पहले स्थान पर काबिज, बाइडन से लेकर सुनक तक को पछाड़ा

Global Leader Approval Ratings:’मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे में पीएम मोदी को 78 फीसदी वोट मिले है। वहीं 100 फीसदी लोगों में से 4 प्रतिशत ने उनके बारे में कोई राय नहीं है, जबकि 17 फीसदी ने उन्हें नापसंद किया है। वहीं 62% के साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर दूसरे पायदान हैं। 

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा एक बार फिर से देखने को मिला है। पीएम मोदी को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पंसद किया जाता है। मौजदूा वक्त में वो दुनिया के सबसे लोकप्रिया नेता की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। यही वजह है कि दुनियाभर के बड़े-बड़े आज भारत के साथ अपने रिश्ते को मजूबत करना चाह रहे हैं। विश्वभर के देश आज भारत को अलग नजरिए से देख रहे है। बरहाल ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में फिर से पीएम मोदी का दबदबा देखने को मिला है। अमेरिका स्थित कंसल्टिंग फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे में पीएम मोदी टॉप स्थान पर काबिज है। सर्वे में पीएम मोदी 78 फीसदी के साथ पहले नंबर पर है।

pm modi

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस लिस्ट में छठे पायदान पर हैं। इसके अलावा सर्वे में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 10वें नंबर हैं। ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे में पीएम मोदी को 78 फीसदी वोट मिले है। वहीं 100 फीसदी लोगों में से 4 प्रतिशत ने उनके बारे में कोई राय नहीं है, जबकि 17 फीसदी ने उन्हें नापसंद किया है। वहीं 62% के साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर दूसरे पायदान हैं।

53% के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज तीसरे, ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा 49% के साथ चौथे और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी 49% नंबर पर हैं। इसके अलावा 42% के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन छठे नंबर पर हैं। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 33 प्रतिशत के साथ सर्वे में 10 स्थान पर हैं। 25% के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 11वें नंबर पर हैं।