newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Word Sanskrit Day: PM मोदी ने दी विश्व संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं, साथ में लोगों से किया ये आग्रह

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। तो वहीं, दूसरी तरफ विश्व संस्कृत दिवस भी आज ही है। आज 31 अगस्त को विश्व संस्कृत दिवस है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बाबत ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लोगों को इस दिन की शुभकामनाएं दी …

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। तो वहीं, दूसरी तरफ विश्व संस्कृत दिवस भी आज ही है। आज 31 अगस्त को विश्व संस्कृत दिवस है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बाबत ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लोगों को इस दिन की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक के बाद एक कुछ ट्वीट किए हैं।

Word Sanskrit Day

संस्कृत भाषा में किए गए पहले ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है, “मैं विश्व संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। उन सभी की सराहना करता हूं जो की इसके प्रति जुनून रखते हैं। भारत का संस्कृत से खास खास नाता है”।


अपने अगले ट्वीट में पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर बात कही है। संस्कृत में ही लिए गए ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है कि, “आने वाले दिनों में भारत जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। दुनिया भर से हमारे यहां लोग आएंगे और हमारी सर्वोत्तम संस्कृति के बारे में जानेंगे”।


इसके बाद पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सभी संस्कृत में वाक्य साझा करें। आगे पीएम मोदी ने कहा है कि वो भी खुद संस्कृत में नए वाक्य साझा कर रहे हैं। यहां आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने इन ट्वीट में #CelebratingSanskrit का हैशटैग दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल 31 अगस्त को विश्व संस्कृत दिवस मनाया जाता है। श्रावण पूर्णिमा पर इसे मनाया जाता है। संस्कृत भारत की पुरानी भाषा है। हमारे तमाम ग्रंथ भी इसी भाषा में लिखे गए हैं। जब भी कोई पूजा-पाठ या धार्मिक कार्य होते हैं तो उसके श्लोक भी संस्कृत में ही पढ़े जाते हैं। संस्कृत को विश्व की प्रथम यानी पहली भाषा कहा जाती है और यही वजह है कि इसे देव भाषा भी कहते हैं।