newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dalai Lama Birthday: चीन से तनाव के बीच भी नहीं भूले PM मोदी, दलाई लामा को फोन कर दी जन्मदिन की बधाई

PM Modi greets Dalai Lama: पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की है।

नई दिल्ली। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) आज का जन्मदिन है। वह 86 साल के हो गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फोन के जरिए उन्हें बधाई है। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। बता दें कि तिब्बत के ल्हासा में आधिकारिक महल पोटाला से दूर भारत में यह उनकी 62वीं जन्मतिथि है।

PM मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की है। खास बात ये है कि पिछले साल पीएम मोदी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई नहीं दी थी। इसके पीछे की वजह चीन और भारत के बीच तनाव बताया गया था। लेकिन साल 2019 में उन्होंने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को बधाई दी थी।

ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई थी कि क्या पीएम मोदी दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई देंगे या नहीं। मगर ऐसे नहीं हुआ और उन्होंने इस बार दलाई लामा को जन्मदिन की न सिर्फ शुभकामनाएं दी है बल्कि उन्हें फोन भी किया है।