newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi France Visit: आज से तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर PM Modi, रवाना होने से पहले खुद बताई फ्रांस दौरे की अहमियत

PM Modi France Visit: पीएम मोदी जहां दो दिन फ्रांस में गुजारेंगे। तो वहीं, अपनी यात्रा के तीसरे और आखिरी दिन वो अपने मित्र संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान से मुलाकात करेंगे। अब इस तीन दिवसीय यात्रा पर निकलने से पहले ही पीएम मोदी ने बताया है कि उनकी फ्रांस यात्रा क्यों खास है।

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 13 जुलाई, गुरुवार से तीन दिन की विदेश यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे। पीएम मोदी जहां दो दिन फ्रांस में गुजारेंगे। तो वहीं, अपनी यात्रा के तीसरे और आखिरी दिन वो अपने मित्र संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान से मुलाकात करेंगे। अब इस तीन दिवसीय यात्रा पर निकलने से पहले ही पीएम मोदी ने बताया है कि उनकी फ्रांस यात्रा क्यों खास है।

pm modi

narendramodi.in पर अपने 2 दिन के फांस दौरे की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने बताया था वो (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) अपने दोस्त (फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों) के निमंत्रण पर दो दिन यानी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। फ्रांस की ये यात्रा काफी खास है क्योंकि मैं (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) इस दौरान वहां फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल डे समारोह में खास मेहमान के तौर पर हिस्सा लेंगे।

PM Modi France Visit

फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल डे समारोह को लेकर जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरान वहां ”भारतीय त्रि-सेवा दल बैस्टिल डे परेड का हिस्सा तो होंगे ही साथ ही इंडियन वायु सेना के विमान इस इस खास मौके पर फ्लाई-पास्ट करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि ये साल हमारी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है। हर अंतरिक्ष, शिक्षा, संस्कृति, रक्षा, व्यापार, निवेश के साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों मिलकर काम कर रहे हैं।

PM Modi France Visit

आपको बता दें कि अपने तीन दिवसीय के आखिरी दिन यूएई जाएंगे। 15 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान से मिलेंगे।  पीएम मोदी ने कहा कि बीते साल राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और मैं हमारी साझेदारी के भविष्य पर एक रोडमैप पर सहमत हुए थे और यात्रा के दौरान इस रोडमैप पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं। पीएम मोदी ने संभावना जताई है कि उनकी ये यूएई की यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करने में अहम भूमिका निभाएगी।